नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के सक्रिय शूटर अंकित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 25 हजार रुपये का इनामी यह अपराधी न केवल हरियाणा और दिल्ली में गैंगवार में शामिल रहा है, बल्कि 2020 में हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर एक कांस्टेबल को घायल भी कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक बार फिर प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों को मारने की योजना बना रहा था।

मुठभेड़ के दौरान चली गोलियां, पुलिसकर्मी की जैकेट पर लगी गोली
पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार चल रहा शूटर अंकित नजफगढ़ के साई बाबा मंदिर के पास नजर आ सकता है। पूर्व रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस टीम को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाकर जाल बिछाया गया। सुबह करीब 8:05 बजे आरोपी मोटरसाइकिल पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही उसने बाइक छोड़कर पिस्तौल तान दी और तीन राउंड फायरिंग कर दी।
इस दौरान एक गोली HC कुलदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में HC कुलदीप और W/HC सोनू ने आरोपी के पैरों को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिसमें एक गोली अंकित के पैर में लगी और उसे काबू कर लिया गया। आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
गैंगवार रोकने के लिए बनी थी विशेष टीम
28 अक्टूबर 2025 को हिमांशु भाऊ गैंग और अशोक प्रधान गैंग के बीच हुई फायरिंग में 15 राउंड गोलियां चली थीं, जिसके बाद नजफगढ़ में तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने गैंगवार रोकने के लिए विशेष टीम बनाई। जांच में पता चला कि हिमांशु भाऊ विदेश से सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से अपने शूटरों को निर्देश दे रहा था।
अब तक 4 लॉजिस्टिक सपोर्टर और शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन अंकित और दीपक अभी भी फरार चल रहे थे। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी अंकित (25), निवासी सोनीपत (हरियाणा), कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। 2020 में उसने CIA बहादुरगढ़ टीम पर फायरिंग की थी। वह अब तक कुल 5 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, हमला और हथियार तस्करी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
बरामदगी
एक पिस्तौल और 03 जिंदा कारतूस
03 खाली खोखे
एक चोरी की मोटरसाइकिल
पुलिस अब आरोपी दीपक और गैंग से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। यह कार्रवाई नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में बढ़ते गैंगवार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित