
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड पर बन रहे मैट्रो स्टेशन के पास एक बार फिर ढांसा रोड़ के धसने का मामला सामने आया है। इससे पहले दो बार यह रोड़ मैट्रो साईट के चलते धंस चुका है। इस करीब 70 मीटर दूकानों से लगता सड़क का हिस्सा अचानक धंस गया जिसमें एक ट्रक भी फंस गया है और करीब 6 दूकानों के नीचे की मिट्टी निकल जाने से उनके गिरने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि मैट्रो अधिकारियों ने सड़क के धंसने को बारिश के कारण नाले के टूटने को माना है। फिर भी अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है। वहीं मैट्रो ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है ताकि रोड़ को जल्द दौबारा यातायात के लिए खोला जा सके। वहीं इस मामले में दूकानदारों ने मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में डी.एम.आर.सी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी का इस हादसे से कोई लेना देना नही है। यह सिविल एजेंसियों की लापरवाही के कारण हुआ है। पहले भी खैरा मोड़ पर मैट्रो साइट के साथ सड़क धंस गई थी जिसमें भी गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले के कारण हादसा हुआ था और आज भी ऐसा ही हुआ है। सिविल एजेंसियों ने इन हादसों से कोई सबक नही लिया है जिसकारण बारिष के दौरान सड़कें धंस रही है और एमसीडी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लापरवाह ही बने हुए हैं। हालांकि सिविल एजेंसियां इस हादसे के लिए मैट्रो को जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि डीएमआरसी का काम ठीक से नही हो रहा है, मैट्रो अधिकारी बार-बार हो रहे हादसों से भी कोई सबक नही ले रहे है। वहीं लोगों की माने तो यह मामला काफी गंभीर है और लापरवाही किसी की भी हो लेकिन खतरा तो लोगों की जिंदगी से जुड़ा है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमएलए व मंत्री कैलाश गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि नजफगढ़ विधायक इस मामले में कोई संज्ञान नही ले रहे है और इतना बड़ा हादसा हो गया और मंत्री जी निरिक्षण के लिए भी नही आये। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा व आप लोगों की जिंदगी से खेल रहे है। बार-बार हो रहे हादसों के बाद भी अभी तक ना निगम ने और ना ही दिल्ली सरकार ने कोई कदम उठाया है। सिर्फ डीएमआरसी पर आरोप लगाकर भाजपा व आप अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
हालांकि डीएमआरसी अधिकारियों ने मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। डीएमआरसी अधिकारियों से जब पूछा गया कि पूरी दिल्ली व एनसीआर में इस तरह से मैट्रो साइटों के पास कोई हादसे नही हुए तो नजफगढ़ में ऐसा क्या है। इस पर जवाब देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सर्वे किये गये, जांच कराई गई लेकिन नजफगढ़ में बार-बार सड़क धंसने का कारण उन्हे पता नही चल पाया है। अभी तक जो भी हादसे हुए है वह सिविल एजेंसियों की लापरवाही के कारण ही हुए है। मैट्रो साइट पूरी तरह से सुरक्षित है और स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा। अभी सवाल यही है कि कोई भी एजेंसी इस हादसी की जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है। जिससे यही लगता है कि आगे भी सड़क धंसने के मामले सामने आते रहेंगे।
उधर दूकानदारों का बड़ा सवाल यह है कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है। अब गलती किसकी है उन्हे इससे कोई लेना देना नही है। उन्हे अपने नुकसान की भरपाई के लिए डीएमआरसी मुआवजा दे ताकि वो अपने काम को बचा सकें। मुआवजे के मामले में डीएमआरसी ने अभी कोई ब्यान नही दिया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा