नई दिल्ली/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक ड्रग तस्कर को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ लिया। जांच में आरोपी ड्रग तस्कर निकला। पुलिस ने आरोपी से 4.76 ग्राम हीरोइन भी बरामद की है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार 9 नवम्बर 2024 को थाना नजफगढ़ की पुलिस ने गंदा नाला रोड, प्रेम विहार नर्सरी के सामने, नजफगढ़ से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 04.76 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की है। आरोपी की पहचान काले उर्फ नाथूराम के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के निरंजन पार्क का निवासी है।
घटना का विवरण
पीएस नजफगढ़ की पुलिस टीम गश्त पर थी जब पेट्रोलिंग स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंदा नाला रोड पर खड़ा है और उसके पास मादक पदार्थ (हेरोइन/स्मैक) है। यह व्यक्ति नशे के ग्राहक का इंतजार कर रहा था। सूचना के आधार पर, टीम ने तत्काल छापेमारी की और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 04.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस की टीम और कार्रवाई
यह गिरफ्तारी इंस्पेक्टर सुभाष के नेतृत्व में पीएस नजफगढ़ की समर्पित टीम ने की। टीम में ASI सुभाष सिंह, HC पूरन, और Ct. श्री रवि प्रकाश शामिल थे, जिनकी समग्र देखरेख में यह ऑपरेशन सफल हुआ। इस कार्यवाही को एसीपी अनिल कुमार के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। आरोपी काले को पहले भी पीएस नजफगढ़ के एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के मामलों में शामिल पाया गया था। वह दिल्ली के सुल्तानपुरी से फोन कॉल पर ड्रग्स खरीदता था और नजफगढ़ तथा छावला इलाके में इसे उपभोक्ताओं को सप्लाई करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नशीली दवाओं का सेवन करता था और दिल्ली के सुल्तानपुरी से ड्रग्स खरीदकर नजफगढ़ और छावला इलाकों में उपभोक्ताओं को बेचता था।
आगे की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 490/2024, दिनांक 14.11.2024, यू/एस 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जाए और नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए