नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत रोशनपुरा, नजफगढ़ में बनने वाले विद्यार्थी सुविधा केंद्र की वीरवार 23 सितंबर को कार्यकारी उप-कुलपति प्रो पी सी जोशी ने आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ प्रो. बलराम पन्नी, डीन ऑफ कॉलेज, प्रो. सुमन कुंडू निदेशक साऊथ दिल्ली कैंपस, डा. विकास गुप्ता, रजिस्ट्रार, गिरीश रंजन, फाइनेन्स अधिकारी और अनुपम श्रीवास्त्वा, चीफ इंजिनीयर भी उपस्थित रहे।

विद्यार्थी सुविधा केंद्र की आधारशिला रखते हुए उप कुलपति पीसी जोशी ने बताया कि इस साल के अंत तक इस केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा और जनवरी 2022 में सुविधा केंद्र पूर्ण रूप से अपना काम शुरू कर देगा। इसके शुरू होने से दिल्ली देहात व दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को विश्वविद्यालय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ उनके दाखिला, शैक्षणिक विभागों की जानकारी, मार्कशीट, माइग्रेशन और अन्य दस्तावेज भी यहीं उपलब्ध हो सकेगे। अभी तक छात्रों को काफी लंबी यात्रा कर डीयू के कैंपस में जाना पड़ता था। जिसकारण उनका काफी समय व पैसा भी खराब होता था मगर अब यह सुविधा उनके डोर स्टेप पर ही मिलेगी। इस केंद्र के शुरू होते ही छात्र पूछताछ से लेकर दस्तावेज जमा कराने का सारा काम यहीं निपटा सकेंगे और उन्हे उक्त केंद्र विश्वविद्यालय से संबंधित सभी मार्गदर्शन यहीं से मिल जायेंगे जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि उत्तर और दक्षिण परिसर की यात्रा नही करने से छात्रों की उर्जा भी बचेगी। यह सुविधा केंद्र दूरस्थ छात्रों की परेशानी को देखते हुए यूनिवर्सिटी एट योर डोर पहल के तहत शुरू की जा रही है। नजफगढ़ के लोगों ने डीयू की इस नई पहल का स्वागत किया है। लेकिन लोगों ने उपकुलपति से यहां एक कॉलेज बनाने की मांग भी रखी है।


More Stories
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन