• DENTOTO
  • नजफगढ़ के जयविहार में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 17, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    नजफगढ़ के जयविहार में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

    -दिचाऊं कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कराया था जनसभा का आयोजन -राम भक्त की राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर गीत ने बटोरी सुर्खियां, लोगों ने लगाये जय श्रीराम के नारे

    नजफगढ़/पश्चिमी दिल्ली/शिव कुमार यादव/- शनिवार को नजफगढ़ की जयविहार कालोनी में पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस जनसभा का आयोजन दिचाऊं कलां वार्ड की पार्षद एवं पश्चिमी दिल्ली की चर्चित भाजपा नेता नीलम कृष्ण पहलवान ने कराया था। इस जनसभा में सुप्रसिद्ध कवियित्री एवं गायिका डॉ. अनामिका अंबर जैन ने भगवान राम पर अपनी सुप्रसिद्ध कविता गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण कुमार सिंह ने भी जनसभा में पंहुचकर भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के पूर्व महापौर जिला अध्यक्ष रमेश शौखन्दा, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंघल, जिला मंत्री मुनेश यादव, पार्षद मीना तरूण यादव, बांके पहलवान, पूर्व पार्षद जयकिशन शर्मा एवं सत्यपाल मलिक, संजय बुधवार, कृष्ण यादव, डोली माई, विक्रम तहलान, अनुराग मलिक, भूपेन्द्र सिंह, रणधीर प्रधान व संजय राय भी जनसभा में उपस्थित हुए और लोगों के सामने अपने विचार रखें।

    जनसभा की आयोजक दिचाऊं कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने विशाल जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं अपने समर्थकों की कृतज्ञ हूं जिन्होने इतने कम समय में विशाल जनसमूह में इक्ट्ठा होकर मेरा मान बढ़ाया है। हम सब मिलकर अपनी भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत को भारी मतो से विजयी बनाकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे। उन्होने कहा कि जब भाजपा मजबूत होगी तो देश अपने आप महबूत हो जाएगा, यह तो आप पहले ही देख चुके है कि भाजपा ने देश में वो काम किए है जिन्हे सभी असंभव बता रहे थे। आज देश को ताकतवर बनाने के लिए राष्ट्रभक्तों की जरूरत है। उन्होने सभी की तरफ से कमलजीत सहरावत को भरोसा दिलाया कि नजफगढ़ पूरी तरह से आपके साथ है।
               जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि हमने देश को हर क्षेत्र में नई उंचाईंयों पर पंहुचाया है। हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बोकर सत्ता प्राप्त करने के सपने देखने वालों को उन्होने कहा कि हमने मुस्लिम महिला बहनों को तीन तलाक के दर्द से निजात दिलाई। कश्मीर में अमन-चैन कायम करने के लिए धारा 370 को हटाया। देश के गरीबों को कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त राशन दिया ताकि कोई भूखा ना सो सोए। देश को विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनाया। देश को हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। ये कोई मामूली उपलब्धिया नही है। इन नीतियों से ही देश आज विश्व में आर्थिक महाशक्ति बनके उभरा है। उन्होने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए राजनीति में आए थे आज वही लोग सबसे बड़े भ्रष्टाचारियों की सूचि में शामिल हो चुके हैं। उन्होने लोगों से देश और हिंदू धर्म को मजबूत बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की न केवल अपील की बल्कि लोगों से आश्वासन भी लिया।


               वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश शौखन्दा ने स्वाती मालीवाल की मारपिटाई के मामले में आप व कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अब महिलाओं के लिए खड़े होने का दम भरने वाले कहां चले गए है जो अपनी ही पार्टी की सांसद के खिलाफ अमर्यादित बोल बोल रहे हैं। क्या स्वाती मालीवाल एक महिला या किसी की बहन बेटी नही हैं। उन्होने कहा कि जब अपनी ही सांसद के साथ इन पार्टियों में इस तरह का बर्ताव हो सकता है तो आम कार्यकर्ता या आदमी की के प्रति इनका नजरिया क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

    जनसभा में सभी अतिथियों का फूलमालाओ के साथ स्वागत किया गया। वहीं गायिका अनामिका अंबर के राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर जनसभा में आये हजारों लोगों ने उनके साथ गाया और जय श्रीराम के नारे का उद्घोष किया।  जनसभा के अंत में पार्टी के जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह ने सभी लोगों का जनसभा में आकर अपने प्रिय नेताओं का भाषण शांतिपूर्ण तरीके से सुनने व नारों के साथ कमलजीत सहरावत को अपना जनसमर्थन देने पर आभार प्रकट किया और सभी से प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox