
प्रियंका सिंह/ – नजफगढ़ के खैरा मोड़ पर तेज रफ़्तार से आ रही एक थार जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक पर पीछे बैठी 40 वर्षीया महिला की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा 43 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की भीड़ इकठा होते देख आरोपी ड्राइवर जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बीते सोमवार की रात करीब 8 बजे के आसपास बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस को सुचना मिली थी की खैरा मोड़ पर एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला की 43 वर्षीय शैलेंदर अपनी एक परिचित महिला 40 वर्षीय उषा के साथ दिल्ली के गोबिंदपुरी से नजफगढ़ के प्रेम नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।
जब वे दोनों शादी समारोह से वापिस गोबिंदपुरी जा रहे थे तो पीछे से आ रही तेज रफ़्तार एक जीप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला नीचे गिर गयी और जीप ने उसे कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका राव तुला राम हस्पताल में इलाज़ चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी