नई दिल्ली/नजफगढ़/उमा सक्सेना/- नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मकसूदाबाद कॉलोनी स्थित गौशाला नंबर 2 में आज हरियाणा दिवस बड़े हर्ष, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर लोगों का उत्साह देखने लायक था। क्षेत्रवासियों और गणमान्य नागरिकों ने एकजुट होकर हरियाणा की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं और सेवा भावना को याद किया और गर्व के साथ इस धरोहर का उत्सव मनाया।

विकास और एकजुटता के संकल्प के साथ मनाया गया पर्व
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एकजुट और प्रगतिशील हरियाणा के निर्माण का संकल्प दोहराया, जहाँ हर नागरिक विकास की इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बने। मंच से उठी यह आवाज़ प्रदेश की एकता और जनसेवा के प्रति समर्पण को और मज़बूत करती नजर आई।


लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा माहौल
आयोजन स्थल पर प्रस्तुत किए गए हरियाणवी लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को हरियाणवी रंग में रंग दिया। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
रागनी के सुरों ने बाँधा समां
इस मौके पर रागनी का भव्य आयोजन भी किया गया, जिसने पूरे माहौल को हरियाणवी रंग में रंग दिया। कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंजता रहा।

जनप्रतिनिधियों और कलाकारों की रही विशेष मौजूदगी
इस अवसर पर नजफगढ़ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान, उप चेयरमैन बंके पहलवान, पूर्व जोन चेयरमैन अमित खडकड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
वहीं, मोर म्यूज़िक कंपनी के निदेशक जरेश मोर और तरुण मोर ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों और कलाकारों को सम्मानित किया, जिससे समारोह में और गरिमा बढ़ी।



कार्यक्रम ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव
यह आयोजन न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि हरियाणा की एकता, विकास और जनसेवा की भावना को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।
मकसूदाबाद में मनाया गया यह पर्व हरियाणा की मिट्टी की खुशबू और लोगों की आपसी एकजुटता का शानदार प्रतीक बन गया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित