नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- 14 गांवों में रेड दिल्ली से सटे मेवात के इन गांवों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे। लगातार मिल रहीं साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद हरियाणा पुलिस ने ये कार्रवाई की।
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे ’नए जामताड़ा’ यानी मेवात में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने राजस्थान और यूपी के बॉर्डर से सटे मेवात (दिल्ली से 80 किमी दूर) के 14 गांव में रेड की है। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए 2 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को बंद करवाया है। इस रेड में गुरुग्राम के एसीपी साइबर की देख रेख में हुई इस रेड में 4 से 5000 पुलिसकर्मी शामिल थे।
दरअसल, दिल्ली से सटे इन इलाकों से देशभर में लगातार साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जिन 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे।
इन 14 गांव में डाली गई रेड
लगातार मिल रहीं साइबर घटनाओं की शिकायतों के बाद भोंडसी पुलिस सेंटर में इन गांवों में रेड की रणनीति गोपनीय स्तर से बनाई गई। इसके बाद 102 टीमों ने 14 गांवों को घेरकर रेड डाली। मेवात के पुन्हाना ,पिंगवा, बिछौर, फिरोजपुर थानों के तहत आने वाले महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा, मामलिका गावों में रेड डाली गई। इस दौरान 14 डीएसपी 6 एएसपी द्वारा 102 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों में करीब 4000-5000 पुलिसकर्मी थे. इतना ही नहीं इन सभी गांवों को चारों तरफ से घेरकर रेड डाली गई।
सरकार ने 32 ’नए जामताड़ा’ का किया था खुलासा
अब तक झारखंड के जामताड़ा को ही साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता था लेकिन हाल ही में सरकार ने बताया था कि देश के 9 राज्यों में तीन दर्जन से ज्यादा गांव और शहर ऐसे हैं जो साइबर क्राइम का गढ़ बन गए हैं। सरकार के मुताबिक, देश के 9 राज्यों- हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट हैं।
कहां-कहां हैं हॉटस्पॉट?
1. हरियाणाः मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव.
2. दिल्लीः अशोक नगर, उत्तम नगर, शकरपुर, हरकेश नगर, ओखला, आजादपुर.
3. बिहारः बांका, बेगूसराय, जमुई, नवादा, नालंदा, गया.
4. असमः बारपेटा, धुबरी, गोलपाड़ा, मोरिगांव, नागांव.
5. झारखंडः जामताड़ा, देवघर.
6. पश्चिम बंगालः आसनसोल, दुर्गापुर.
7. गुजरातः अहमदाबाद, सूरत.
8. उत्तर प्रदेशः आजमगढ़.
9. आंध्र प्रदेशः चित्तूर.
साइबर ठगी का गढ़ माना जाता है झारखंड का जामताड़ा
पिछले कुछ सालों से झारखंड के जामताड़ा को साइबर ठगी का गढ़ माना जाता है। जामताड़ा में कई गांव ऐसे हैं, जहां से सैकड़ों ठग देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर उनका बैंक खाता साफ कर देने वाले जामताड़ा के साइबर ठग पूरे देश में चर्चा का विषय रहे हैं। इस पर हाल ही में एक वेब सीरीज भी बनी थी।
कौन है जामताड़ा का मास्टरमाइंड?
सीताराम मंडल को जामताड़ा का मास्टरमाइंड माना जाता था। वह 2010 में काम की तलाश में मुंबई गया था। वहां उसने रेलवे स्टेशन से लेकर सड़क किनारे लगने वाले ठेलों पर काम किया। बाद में उसकी जॉब कॉल सेंटर में लग गई और यहीं से उसकी जिंदगी बदल गई। 2012 में सीताराम मंडल जामताड़ा लौट आया। यहां आकर उसने साइबर ठगी.करना शुरू किया। उसके ठगी करने का तरीका भी अलग था। वो सीरीज के हिसाब से मोबाइल नंबर बनाता था और कॉल करता था। फिर लोगों को अलग-अलग तरीकों से झांसे में लेकर डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछता था और ओटीपी मांगता था। ओटीपी डालते ही लोगों के अकाउंट से पैसे उसके पास आ जाते थे।
2016 में जामताड़ा पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके अकाउंट में 12 लाख रुपये से ज्यादा मिले. वो दो पक्के घर बना चुका था। अपनी दोनों बहनों की अच्छे से शादी कर चुका था। उसके पास स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी। पुलिस ने उसके पास से 7 स्मार्टफोन और 15 सिम कार्ड भी बरामद किए थे। इसके बाद से जामताड़ा के तमाम गांवों से साइबर ठगी का ये खेल चलने लगा।
इन तरीकों से ठगी को दिया जाता है अंजाम
देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामलों में किस तरह से तेजी आ रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक साल में https://cybercrime.gov.in/ पर 20 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और 40 हजार एफआईआर दर्ज की गईं। डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। ठग अलग अलग तरीकों से ठगी करते हैं, लेकिन इन 9 तरीकों से ठग ज्यादातर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
एटीएम ब्लॉक
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट
बिजली बिल होल्ड
मूवी रेटिंग के नाम पर
वर्क फ्रॉम होम जॉब
पेटीएम के जरिए फ्रॉड
न्यूड व्हाट्सएप कॉल
पुलिस के नामपर ठगी
सस्ते दाम में कस्टम के माल के नाम पर ठगी
ओएलएक्स के जरिए ठगी
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी