
प्रियंका सिंह / नई दिल्ली / : – 17 फरवरी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री बंद कर दी है। भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे।

इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। मेट्रो की सुरक्षा में लगी CISF की एक कंपनी को भी रेलवे सुरक्षा में लगाया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने खुद स्टेशन का निरीक्षण किया और बताया कि अर्द्धसैनिक बलों की 8 कंपनियां सुरक्षा में तैनात की गई हैं। मेट्रो पुलिस की एक कंपनी (80 जवान), तीन इंस्पेक्टर और एक एसीपी भी ड्यूटी पर हैं। रेलवे पुलिस और जीआरपी के अलग से जवान भी स्टेशन की सुरक्षा संभाल रहे हैं।
हर प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज पर तैनाती
हर प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और स्टेशन के बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है, जिसमें 80 से 85 जवान होते हैं। रेलवे स्टेशन के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर
प्रशासन के अनुसार, कुंभ मेले के मद्देनजर प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 से जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।रेलवे प्रशासन और दिल्ली पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

More Stories
Nazafgarh metro 1 to 15 may 2025 PDF
एक देश, एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रामनगर में बाइक एक्सीडेंट से एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
पंचकेदारों में द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुले, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
CPEC का अफगान विस्तार: चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए त्रिपक्षीय सहयोग की शुरुआत
नारायणपुर मुठभेड़ में बड़ी सफलता, टॉप नक्सली कमांडर ढेर, एक जवान शहीद