
मानसी शर्मा /- त्योहारी सीजन आते ही सोने ( गोल्ड ) की कीमत में इजाफा हुआ है। वो भी ऐसे मौके पर जब अधिकतर ग्राहक सोना खरीदना चाहेंगे। बता दें कि पिछले एक महीने में गोल्ड के दाम में 4,100 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों का मानना है कि विश्व में कई देशों के बीच चल रहे युद्ध और त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अगले महीने यानी एक नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी।
पिछले एक महीने में हुआ इजाफा
आपको बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते एक महीने में गोल्ड की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते एक महीने में गोल्ड की कीमत में 5.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम में 4,132 बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि 18सितंबर को गोल्ड की कीमत 73,707 रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं,18अक्टूबर को गोल्ड के दाम 77,839 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। जानकारों कहना है कि, आने वाले दिनों यानी धनतेरस तक गोल्ड की कीमत 80हजार रुपए तक पहुंच सकता है।
दिल्ली में गोल्ड की क्या है कीमत?
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की तेजी के साथ 79,900रुपए प्रति 10ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को सोने की कीमत 79,350 रुपए प्रति 10 ग्राम देखी गई थी। इस बीच चांदी ने भी चमक दिखाई है। बता दें कि, चांदी की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वहीं, गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को चांदी की कीमत 93,500 रुपए दर्ज की गई थी।
क्या कहना है जानकारों का?
जानकारों का कहना है कि, गोल्ड की कीमतों में इजाफा होने का सबसे बड़ा कारण है विश्व के कई देशों के बीच चल रहे युद्ध। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कारण भी गोल्ड की कीमत बढ़ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी चुनाव से कुछ सप्ताह पहले गोल्ड में निवेश की मांग बढ़ी है।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी