
द्वारका/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की साइबर सेल ने टेलीग्राम पर निवेश करने के नाम पर महिला से दस लाख 30 हज़ार रूपए की ठगी करने वाले तीन ठगो को रोहिणी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए ठगो के नाम विपिन कुमार ,मोहित शर्मा और समर्थ दरबार है। ये सभी रोहिणी सेक्टर 11 के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किये तीन मोबाइल और कुछ सिम कार्ड बरामद किये है। तीनो आरोपी टेलीग्राम पर लोगो को निवेश के नाम पर अच्छा रिटर्न दने का झांसा देते थे।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 24 अप्रैल को द्वारका की रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ कराई थी की उसके पास अनजान नंबर से काल आया जिसमे कॉलर ने उसे टेलीग्राम पर निवेश करअच्छा रिटर्न प्राप्त करने का झांसा दिया। पीड़ित महिला ने झांसे में आकर दस लाख 30 हज़ार रूपए आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब पीड़ित को रिटर्न नहीं मिला तो उसे अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ जिसकी शिकायत उसने साइबर सेल में दर्ज़ कराई। मामले की छानबीन के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर जगदीश कुमार की देखरेख में SI मुकेश कुमार ,महिला ASI बीमा तोमर ,हेड कांस्टेबल सुरेंदर ,विकास और कांस्टेबल योगेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट के आधार पर आरोपियों का पता लगाया तभी पुलिस को सुचना मिली की इस वारदात के तीनो आरोपी रोहिणी के सेक्टर 11 में मौजूद है। पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 11 में छापा मारकर तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
दिल्ली को जाम से राहत, प्रगति मैदान प्रोजेक्ट का अंतिम अंडरपास 8-9 महीने में होगा तैयार
ब्राजील में पीएम मोदी की राजकीय यात्रा : भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को मिली नई दिशा
DTC और क्लस्टर बसों में महिलाओं व ट्रांसजेंडर को मुफ्त सफर
दिल्ली सरकार जानलेवा मांझों, प्लास्टिक पतंगों पर लगाए प्रतिबंध। थान सिंह यादव
द्वारका में नालों की सफाई में लापरवाही, पहली बारिश में जलभराव से जनजीवन प्रभावित : सोलंकी
द्वारका उपनगरी की स्वच्छता और सौंदर्य के लिए आरडब्ल्यूए ने उठाया ठोस कदम : रणबीर सोलंकी