मानसी शर्मा /- द्वारका सेक्टर-10 में चल रही द्वारका श्री रामलीला का तीसरा दिन भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से दिल्ली की सभी रामलीलाओं को पहले से अधिक सुविधाएं और भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने द्वारका श्री रामलीला को राजधानी की सबसे बड़ी और अनुकरणीय रामलीला बताते हुए संस्थापक स्वर्गीय राजेश गहलोत को नमन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्व. गहलोत की परंपरा को उनके पुत्र आकाश राजेश गहलोत शानदार तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं, जो सराहनीय कदम है।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने भी मंचन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रामलीला केवल नाटक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आदर्श जीवन का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मंचन से नई पीढ़ी अपनी संस्कृति और मूल्यों से गहराई से जुड़ती है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश