-द्वारका पुलिस की चॉक-चौबंद व्यवस्था की खुली पोल, हरियाणा पुलिस ने पकड़वाई 1.3 किलोग्राम हेरोइन व चार साइबर ठग
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/द्वारका/शिव कुमार यादव/- सोमवार को उस समय द्वारका पुलिस की चॉक चौबंद व्यवस्था की पोल खुल गई जब हरियाणा के सोनीपत की सीआईए-1 पुलिस टीम ने मोहन गार्डन थाना क्षेत्र से चार साइबर ठग महिलाओं व उनके पास से 1.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। द्वारका पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नही लग पाई जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि बाद में सीआईए ने मोहन गार्डन पुलिस को स्वयं इसकी जानकारी दी और फिर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया। अब द्वारका पुलिस इस मामले में सफाई दे रही है कि मोहन गार्डन पुलिस से पहले ही सीआईए ने जानकारी सांझा कर ली थी। जिसके बाद पुलिस कार्यवाही कर रही थी। हालांकि द्वारका के मोहनगार्डन थाना क्षेत्र में हरियाणा के सोनीपत जिला की सीआईए-1 पुलिस टीम ने भगवती गार्डन के एक फ्लैट को काफी देर तक घेरे रखा। जब सीआईए टीम को आरोपियों के अंदर होने की पुख्ता जानकारी मिल गई तो हरियाणा पुलिस ने मोहन गार्डन पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। इसके बाद मोहन गार्डन पुलिस के साथ टीम अंदर गई और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया और साथ ही 1.3 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई। इस पूरे प्रकरण से द्वारका पुलिस टीम की कार्यशैली को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
यहां बता दें कि सोमवार को द्वारका पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के आगमन को लेकर तैयारियों में व्यस्त थे। उसी दौरान हरियाणा के सोनीपत जिले से आई पुलिस टीम इस जिले के मोहन गार्डन इलाके में छापेमारी की तैयारियों में जुटी थी। छापेमारी की इस घटना से द्वारका पुलिस पूरी तरह से अनजान थी। द्वारका जिला पुलिस को सोनीपत जिला पुलिस टीम ने तब बुलाया जब उन्होंने पूरी तरह इस बात की तसल्ली कर ली की धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर वह भगवती गार्डन इलाके में छापेमारी कर रहे हैं यहां उसके आरोपित मौजूद हैं। अब इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी द्वारका जिला पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर क्या वजह रही कि मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपितों के ठहरने का स्थानीय पुलिस को पता नहीं चला यदि पुलिस तक रहती तो पहले ही आरोपित पकड़ लिए जाते।
सोनीपत पुलिस द्वारका जिला पुलिस को सूचित करने के बाद की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की गई लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ का बरामद होना यह साबित कर रहा है कि इस धंधे की जड़ें काफी गहरी है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लड़कियां काफी दिनों से रह रही थी इनका किरायेदार सत्यापन तक नहीं किया गया था कभी पुलिस ने यह जानने की कोशिश तक नहीं की कि आखिर इस फ्लैट में कौन-कौन रहते हैं कितने दिनों से रह रहे हैं इनके आय का साधन क्या है।
हरियाणा पुलिस की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक की छानबीन में पता चला है कि आरोपितों के पास हेरोइन की खेप एक व्यक्ति ने सोमवार को ही पहुंचाई थी। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जो शख्स उनके पास खेप लेकर आया था उसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। पुलिस के अनुसार आरोपी तो ने बताया कि एक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से ही मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की जाती थी पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।


More Stories
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल
बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता खालिदा जिया का निधन
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक