
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑपरेशन “नो गन्स, नो गैंग्स“ के तहत दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपीः
1 मोहित उर्फ डेनी (शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2, द्वारका)
2 रणजीत उर्फ ओरंगा (ककरोला गांव, द्वारका)
गिरफ्तारी का ऑपरेशनः
10 फरवरी 2025 की रात 8 बजे स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली।
टीम ने छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन में घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
तलाशी में राइडर के पास पिस्तौल व जिंदा कारतूस और पिलोन राइडर के पास चाकू मिला।
बरामद बाइक भी नजफगढ़ से चोरी पाई गई।
दर्ज मामलेः
-एफआईआर संख्या 81/25 (आर्म्स एक्ट और 317 बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 75/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 51/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस द्वारका नॉर्थ)
-ई-एफआईआर संख्या 33858/24 (305(बी) बीएनएस, पीएस नजफगढ़)
पुलिस टीमः
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विश्वेंद्र (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) और एसीपी ऑप्स श्री रामअवतार के मार्गदर्शन में टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए