द्वारका/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक interstate सप्लायर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान आशिष शर्मा उर्फ आशु (28 वर्ष) निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 42 कार्टन (2100 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी शराब सप्लाई करने के लिए एक मारुति अल्टो कार का इस्तेमाल कर रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस को मिली सफलता।
डीसीपी द्वारका जिला अंकित सिंह के निर्देश पर स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार उन लोगों पर निगरानी कर रही थी जो हरियाणा से दिल्ली या आसपास के इलाकों में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे। इसके लिए पुलिस ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर निगरानी, एएनपीआर कैमरों का विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाने का काम किया।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
21 अगस्त को हेड कांस्टेबल विजयेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक मारुति अल्टो कार के जरिए अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में HC विजयेंद्र, HC जगदीश, HC अदेश, HC अजय और कांस्टेबल प्रदीप शामिल थे।
टीम ने दिचाऊं गांव से दिचाऊं एन्क्लेव रोड, थाना भगत सिंह नगर क्षेत्र में घेराबंदी की और एक लाल रंग की मारुति अल्टो कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 42 कार्टन (2100 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी आशिष शर्मा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का प्रोफाइल
गिरफ्तार आरोपी आशिष शर्मा झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। वह केवल पढ़ाई के बाद बेरोजगार था और आसान पैसे कमाने के लिए अवैध शराब सप्लाई के धंधे में उतर गया। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से हरियाणा से दिल्ली में शराब लाकर सप्लाई कर रहा था।
पुलिस का बयान
द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से दिल्ली में अवैध शराब सप्लाई नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित