नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही अवैध शराब की भारी खेप बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त हुंडई सैंट्रो कार को भी जब्त कर लिया है।
2900 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास से कुल 58 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिनमें 2900 क्वार्टर शामिल हैं। प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल का है और इन पर “हरियाणा में बिक्री हेतु” अंकित था। शराब को दिल्ली में खपाने के उद्देश्य से तस्करी कर लाया जा रहा था।
विशेष टीम ने रची सटीक रणनीति
डीसीपी द्वारका के निर्देश पर जिले में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में इंस्पेक्टर विष्वेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई राकेश कुमार, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर पाल और कांस्टेबल जयभगवान शामिल थे। टीम ने दिल्ली-हरियाणा सीमा से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर कड़ी निगरानी शुरू की और विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर जाल बिछाया गया। गुप्त सूचनाओं को भी सक्रिय किया गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
05 जनवरी 2026 को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहादुरगढ़, हरियाणा से अवैध शराब लेकर उत्तम नगर इलाके में सप्लाई करने आ रहा है। सूचना के आधार पर 100 फुटा रोड, काली बस्ती, उत्तम नगर में नाकेबंदी की गई। इसी दौरान सिल्वर रंग की हुंडई सैंट्रो कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर वाहन को रोक लिया।
कार से निकली शराब की बड़ी खेप
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी। बरामदगी के बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। मामले में थाना उत्तम नगर में एफआईआर संख्या 03/2026, दिनांक 05.01.2026, दिल्ली आबकारी अधिनियम की धाराओं 33/38/58(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया। शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई हुंडई सैंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी की पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र रामानंद साह, उम्र 35 वर्ष, निवासी विकास नगर, उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध शराब की सप्लाई के धंधे में शामिल हो गया। उसने बताया कि वह उत्तम नगर निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसने उसे इस अवैध कारोबार से जोड़ा और वाहन के माध्यम से शराब की सप्लाई करवाई जा रही थी।
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी
द्वारका जिला पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया