नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। छानबीन करने पर उनके पास से दो लुटे हुए मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, आरोपी व्यक्ति दीपक पहले से ही स्नैचिंग, डकैती, चोरी के 5 से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल रहा है और आरोपी व्यक्ति करण कुमार पर डकैती का 1 मामला दर्ज है। पीएस टीम ने आरोपी व्यक्तियों को डाबरी के पास सीतापुरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को सीतापुरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने डाबरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक दोस्त के साथ पंखा रोड की ओर जा रहा था तभी अचानक दो अनजान व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता का फोन,स्कूटी और उनके पास नकद 30000 रुपए भी लूट लिए और मौका देखकर वहां से फरार हो गए। मामले की छानबीन के लिए एसीपी ईशान भारद्वाज, एसएचओ धनंजय प्रताप सिंह की देखरेख में एएसआई धर्मेंद्र, एचसी बंशीधर, एचसी शेर सिंह और कांस्टेबल राजेंद्र की एक समर्पित टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए गुप्तमुखबिरों को भी काम पर लगाया और आरोपियों के बारे में सूचना एकत्रित करने के आदेश दिए। पुलिस ने बताए गए स्थान का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दोनों आरोपियों की पहचान की तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस वारदात के दोनों आरोपी डाबरी में सीतापुरी बस स्टैंड के पास आने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और समय रहते दोनों आरोपियों को लूटी गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से लूट गए दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान दीपक उर्फ काला और करण कुमार उर्फ कांचा के रूप में बताई। दोनों आरोपियों को नशे की बहुत गंदी लत लगी हुई थी। अपनी नशीली दवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने लूटपाट और चोरी जैसे काले कारनामों को अंजाम दिया। इनकी गिरफ्तारी से कई मामले सुलझे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर