नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त अंकित सिंह, आईपीएस (DCP द्वारका) के स्पष्ट निर्देशों के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मोहन गार्डन पुलिस ने एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
अपराध रोकथाम के तहत गठित विशेष टीम की कार्रवाई
थाना मोहन गार्डन की पुलिस टीम को अपराध की रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए लगातार सतर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में HC जितेंद्र, HC राकेश और HC धर्मेंद्र की एक विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल, SHO मोहन गार्डन के नेतृत्व और ACP नजफगढ़ प्रकाश कुमार सिंह की समग्र निगरानी में कार्य कर रही थी।
पुख्ता सूचना और रणनीतिक योजना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद उर्फ फौजी, पुत्र राज बहादुर, उम्र 24 वर्ष, निवासी सैनिक एन्क्लेव, रन्होला, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी 10 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।
हथियार बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से:
एक देशी पिस्तौल
एक जिंदा कारतूस
बरामद किया है। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत थाना मोहन गार्डन में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया और उसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।
अवैध हथियारों पर जीरो टॉलरेंस की नीति
द्वारका जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस गिरफ्तारी से न केवल संभावित आपराधिक घटनाओं पर रोक लगी है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद मिली है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया