नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले में सोमवार तड़के पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 25 टीमों और करीब 380 पुलिसकर्मियों ने दिल्ली और हरियाणा के 25 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। अभियान का मकसद गैंगस्टरवाद की कमर तोड़ना और राजधानी के बाहरी इलाकों में सक्रिय गिरोहों को खत्म करना था।

34.75 लाख नकद और 50 लाख का सोना जब्त
पुलिस ने बताया कि छापों के दौरान 34.75 लाख रुपए नकद और करीब 50 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी बरामद की गई। इसके अलावा 8 देसी और परिष्कृत पिस्तौलें, 29 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन भी कब्जे में ली गईं।
6 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 26 हिरासत में
कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े कुल 26 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हत्या के प्रयास, रंगदारी और फायरिंग जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं।

छापेमारी की कमान
इस ऑपरेशन की अगुवाई डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने की। वहीं, एसीपी रामअवतार के नेतृत्व में एसएचओ, इंस्पेक्टर और विशेष इकाइयों के अधिकारियों की 25 टीमों ने दिल्ली के 19 और हरियाणा के 6 स्थानों पर एकसाथ दबिश दी। इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर सुभाष चंद (एसएचओ नजफगढ़), इंस्पेक्टर बलराम (एसएचओ भीड़ नगर), इंस्पेक्टर बहादुर सिंह (एसएचओ जाफरपुर), इंस्पेक्टर अनिल कुमार (एसएचओ द्वारका नॉर्थ), इंस्पेक्टर मुकेश कुमार (एसएचओ उत्तम नगर), इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (इंचार्ज AATS), इंस्पेक्टर विश्वेंदर (स्पेशल स्टाफ), इंस्पेक्टर सुभाष (एंटी नारकोटिक्स सेल), इंस्पेक्टर मनीष (PO & जेल बेल सेल), इंस्पेक्टर विवेक मंडोला (एंटी-बर्गलरी सेल), इंस्पेक्टर दिनेश कुमार (द्वारका नॉर्थ), इंस्पेक्टर राजेश कुमार (मोहन गार्डन), इंस्पेक्टर रवि कुमार और इंस्पेक्टर अमित (भीड़ नगर), इंस्पेक्टर सुधीर (छावला), इंस्पेक्टर सुरेंद्र (छावला), इंस्पेक्टर बिजेंद्र (डाबरी) समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

बरामदगी की सूची
5 देसी पिस्तौल और 1 परिष्कृत पिस्तौल,
16 जिंदा कारतूस,
34.75 लाख नकद,
एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर,
14 महंगी घड़ियां, लैपटॉप, iPad और कैश काउंटिंग मशीन,
वॉकी-टॉकी सेट,
50 लाख से अधिक मूल्य के गहने,
2 पिस्तौल, 13 कारतूस और 3 मैगजीन (लाइसेंस जांच जारी),
ऑडी कार (PB 13 BN 0004, सत्यापन जारी)

आरोपियों की प्रोफाइल
पवन उर्फ प्रिंस (18 वर्ष, बहादुरगढ़, हरियाणा) – नंदू गैंग का शूटर, पिस्तौल और कारतूस बरामद, पहले भी फायरिंग और रंगदारी के मामलों में शामिल , हिमांशु उर्फ मच्छी (24 वर्ष, डाबरी, दिल्ली) – विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 7 केसों में शामिल , प्रशांत (32 वर्ष, नजफगढ़) – नंदू गैंग का शूटर, 11 संगीन मामलों में वांछित , राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25 वर्ष, उत्तम नगर) – विक्की टक्कर गैंग का करीबी, 20 मामलों में लिप्त , अंकित धिंगरा उर्फ नोनी (34 वर्ष, सुल्तानपुरी) – हथियार और लूट के मामलों में शामिल, हाल ही में नंदू गैंग से जुड़ा , पर्वीन उर्फ डॉक्टर (35 वर्ष, नजफगढ़) – 25 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल, थाने का घोषित बदमाश (BC)।

तकनीकी जांच जारी
छापों के दौरान कई मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि इनसे उन गैंगस्टरों के नेटवर्क का पता चल सकता है जो विदेश से अपने गिरोह को ऑपरेट कर रहे हैं। फिलहाल इन डिवाइसों का विश्लेषण किया जा रहा है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
द्वारका पुलिस ने साफ कहा है कि राजधानी और एनसीआर में सक्रिय अपराधियों और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस ऑपरेशन से गैंगस्टरों को बड़ा झटका लगा है और पुलिस आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखेगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित