नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक सक्रिय और आदतन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी के साथ ही द्वारका जिले में चोरी, सेंधमारी और गृह चोरी के कुल 9 मामलों का सफल खुलासा किया गया है।
5 जनवरी 2026 को उत्तम नगर स्थित वाणी विहार इलाके में एक घर में रात के समय चोरी की वारदात सामने आई थी। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोर घर से इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य कीमती वस्तुएं लेकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना बिंदापुर में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत ई-एफआईआर दर्ज की गई थी।
एंटी-बर्गलरी सेल की रणनीति और जांच
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर एंटी-बर्गलरी सेल लगातार जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर निगरानी रख रही थी। इसी क्रम में इंस्पेक्टर विवेक मांडोला, प्रभारी एंटी-बर्गलरी सेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो एसीपी ऑपरेशंस श्री रविंदर अहलावत की निगरानी में काम कर रही थी।
जांच के दौरान पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उनका एक साथी आकाश उर्फ टल्ला फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और तकनीकी व मैनुअल सर्विलांस के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।
गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर गिरफ्तारी
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि आरोपी चोरी का माल लेकर सेक्टर-3, द्वारका इलाके में आएगा। टीम ने तत्काल वहां जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी चोरी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया। भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो द्वारका जिले के अलग-अलग थानों से चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए। मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली, जिसे पालम विलेज थाना क्षेत्र से चुराया गया था।
आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश उर्फ टल्ला, पुत्र नेत्रपाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी विश्वास पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आता है और माता-पिता की मृत्यु के बाद गलत संगत में पड़कर नशे की लत का शिकार हो गया। इसके चलते वह चोरी और सेंधमारी की वारदातों में शामिल होता रहा।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी लूट, चोरी, घरों में सेंधमारी और वाहन चोरी के करीब 15 मामलों में शामिल रह चुका है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उससे यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी का बाकी सामान कहां बेचा गया और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। द्वारका जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया