द्वारका/नई दिल्ली/सुनील बाल्यान/- द्वारका एंटी बर्गलरी सेल ने उत्तम नगर के 100 फूटा रोड से एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम शहवाज है, जो उत्तम नगर के ओम विहार का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से चोरी किये हुए सोने चांदी के जेवरात और तीन मोबाइल बरामद किये है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के चार मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया की तीन जनवरी को एक व्यक्ति ने उत्तम नगर थाने में शिकायत दर्ज़ कराई थी किसी ने उसके घर का ताला तोड़कर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात और 46 हज़ार रूपए नकद चोरी कर लिए है। मामले की छानबीन के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में एसआई विनोद, एएसआई कृष्ण, महिला हेड कांस्टेबल सोनिया, हेड कांस्टेबल बलजीत, आज़ाद और कांस्टेबल सुभाष की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का पता लगाया तभी पुलिस को सुचना मिली की इस वारदात का आरोपी उत्तम नगर के 100 फूटा रोड पर आने वाला है। पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रिसीवर हिमांशु की तलाश कर रही है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार