नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में दिन के समय हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझाते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सतर्कता और तेज कार्रवाई का परिचय देते हुए बुराड़ी पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से इस चोरी की गुत्थी को सुलझाया। आरोपियों के पास से चोरी गया सामान, वारदात में प्रयुक्त औजार और बाइक भी बरामद कर ली गई है।
किराए के मकान को बनाया निशाना
यह मामला 06 जनवरी 2026 का है, जब पश्चिम संत नगर, बुराड़ी निवासी 26 वर्षीय युवती ने ई-एफआईआर दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गुरुग्राम में निजी नौकरी करती है और सुबह करीब 8 बजे घर बंद कर काम पर चली गई थी। शाम को लौटने पर उसने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का हैंडल टूटा हुआ था और अंदर से माइक्रोवेव, कपड़े, पावर बैंक, परफ्यूम, बेल्ट और नकदी गायब थी।

120 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बुराड़ी में तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। फुटेज में दो संदिग्धों को मकान की पहली मंजिल में प्रवेश करते और बिना नंबर प्लेट की बाइक से फरार होते हुए देखा गया।
गोकुलपुरी से दबोचे गए आरोपी
तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 जनवरी 2026 की देर शाम गोकुलपुरी इलाके में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अभिमन्यु उर्फ वीरू (35 वर्ष) और राहुल राजपूत उर्फ गोल्डी (32 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों की पहचान पहले ही सीसीटीवी फुटेज से हो चुकी थी।
चोरी का सामान और बाइक बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया माइक्रोवेव, कपड़े, पावर बैंक, परफ्यूम की बोतलें, महिला बेल्ट और घर का ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया पाइप रिंच बरामद किया गया। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त TVS Raider मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
नशे की लत ने बनाया अपराधी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने तथा जल्दी पैसा कमाने के लिए चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।
दर्जनों मामलों में संलिप्त रहे हैं आरोपी
अभिमन्यु उर्फ वीरू, ज्योति नगर थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत करीब 10 मामले दर्ज हैं। वहीं राहुल राजपूत उर्फ गोल्डी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं।
पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली
बुराड़ी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस सफल ऑपरेशन से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी