नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- बंगलौर से लेकर दिल्ली, गुरूग्राम व बहादुरगढ़ तक बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की धाक बनी हुई है। या यूं कहें कि देश में बीआरजी के धावक हर प्रतियोगिता में अपनी जीत का झंडा गाड़कर ईनाम व ट्रॉफिया जीतकर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। बैंगलोर मे 18-19 मार्च को आयोजित 24 घन्टे रन मे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के दो धावको ने भाग लिया बादल तेवतिया और प्रवीन सांगवान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 223 कि मी और 140 कि मी की दूरी तय की और अपना परचम कायम रखा। वहीं बादल तेवतिया ने 24 घंटे रन मे तृतीय स्थान हासिल कर टीम इंडिया मे अपनी जगह बना ली है।
दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीन सांगवान ने 2020 मे बैंगलोर मे 219.4 किलोमीटर दूरी तय की थी। वही बी आर जी ग्रुप के 30 धावको ने रविवार को गुडगाँव मे कन्या-ए-थॉन मे भाग लिया। रन का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूक करना था। दौड़ चार श्रेणियों- 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी हाफ-मैराथन में हुई जिसमे एक हजार धावको ने भाग लिया।
बी आर जी ग्रुप के मिलन ने ओपन 3 किलोमीटर रेस मे पहला स्थान, वही 5 किलोमीटर रेस मे धर्मवीर सैनी ने पहला, अजय ने तृतीय स्थान, 10 किलोमीटर मे ब्रह्मप्रकाश ने पहला स्थान, 21 किलोमीटर मे नरेन्द्र ने दुसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही नीरज छिल्लर व दीपक छिल्लर ने 21 और 10 किलोमीटर मे पेसर की भुमिका निभाई। दौड़ में अदिती जैन, मयंक, अरुण विजयरण, सुनिल बेनीवाल, प्रदीप सांगवान, बिजय सिंह, गुलाब सिह, सुशील अञी, आयुष, परदुमन, प्रदीप दहिया, नरेन्द्र, सुरेंद्र, प्रदीप कौशिक व दिव्या ने बेहतर प्रदर्शन किया।
वही रविवार को अम्बेडकर स्टेडियम बहादुरगढ मे आयोजित दौड मे 400 मीटर दौड मे 55$ आयु मे बह््रम प्रकाश पहले स्थान पर, सतीश देशवाल दुसरे स्थान पर रहे। गुलाब सिंह ने 35$मे दुसरा स्थान हासिल किया। बहादुरगढ़ वासियों ने बीआरजी धावकों की इन सफलताओं पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाए दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी