ब्लैक फंगस

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना के बीच देश में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस खतरनाक रूप लेता जा रहा है। यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत देश के 10 राज्यों में ही अब तक 8 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 5000 हजार मामले तो अकेले गुजरात में ही सामने आए हैं। इतना ही नही इससे भी खतरनाक व्हाइट फंगस ने भी अब अपनी मौजूदगी दर्शा दी है जिसके दो मामले सामने आ चुके हैं।
देश 11 राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है और केंद्र सरकार भी अब इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है। शुक्रवार को अहमदाबाद में उससे दोगुने घातक व्हाइट फंगस के दो नए मामले पाए गए हैं। गुजरात के बाद महाराष्ट्र में 1500 मामले सामने आए हैं। यहां 90 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में ही इसके 111 मरीज भर्ती हैं। इस संक्रमण के चलते कुछ मरीजों की आंख तक निकालनी पड़ रही है। इस बीमारी से राजस्थान में 400, हरियाणा में 276, बिहार में 117, यूपी में 154, झारखंड में 16 मरीज इलाज करवा रहे हैं।
गुजरात में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मरीज होने के बावजूद इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी पहले 2900 से 3300 रुपए तक बिक रहा था। मांग बढ़ने पर कंपनियों ने एमआरपी बढ़ा दी है। अब सरकार को प्रति इंजेक्शन 4563 से 5950 रुपए के बीच पड़ेगा। अब प्रति इंजेक्शन पर 2000 रु. ज्यादा देने होंगे।
अहमदाबाद में कोरोना से उबरे 15 साल के किशोर में म्यूकर माइकोसिस का संक्रमण मिला है। 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद किशोर संक्रमण मुक्त हो गया। डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि राज्य में किसी किशोर में म्यूकर माइकोसिस का यह पहला केस है। ऑपरेशन से उसके साइनस के दाईं ओर और तालू, साइड के दांत निकालने पड़े।
यदि कोई लंबे समय से स्टेरॉयड ले रहा है, तो डायबिटीज जैसी समस्या आ सकती है। ऐसे में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस होना सामान्य है। एस्परगिलोसिस संक्रमण भी हो सकते हैं। स्टेरॉयड लेते हैं तो ब्लड शुगर चेक करते रहें। -डॉ. रणदीप गुलेरिया, डायरेक्टर-एम्स, नई दिल्ली


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए