नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दीपावली का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार न सिर्फ रोशनी का प्रतीक है, बल्कि समृद्धि और शुभता का संदेश भी देता है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर पधारती हैं और वहां धन, सौभाग्य और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं। ऐसे में यदि कुछ खास उपाय किए जाएं, तो देवी लक्ष्मी की कृपा पूरे वर्ष बनी रहती है।

दीपक के नीचे रखें शुभ वस्तु, बढ़ेगा सौभाग्य
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपक को सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि यदि दीपक के नीचे कोई पवित्र वस्तु रखी जाए, तो उससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं। यह छोटा सा उपाय घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है और परिवार में सुख-शांति का वास करता है।
क्यों नहीं रखना चाहिए दीपक सीधे फर्श पर
सनातन परंपरा में दीपक को अग्नि देव का स्वरूप माना गया है। जिस प्रकार देवी-देवताओं को ऊँचे स्थान पर स्थापित किया जाता है, उसी प्रकार दीपक को भी आदरपूर्वक रखना शुभ माना गया है। दीपक के नीचे अनाज, चावल या हल्दी जैसी पवित्र वस्तु रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और नकारात्मकता दूर होती है।
अक्षत से मिलती है पूर्णता और समृद्धि
हिंदू परंपराओं में अक्षत यानी चावल को शुद्धता और पूर्णता का प्रतीक माना गया है। पूजा-पाठ में बिना अक्षत के कार्य अधूरा माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है, जो धन और वैभव के कारक माने जाते हैं। दीपक के नीचे थोड़ी सी अक्षत रखने से शुक्र ग्रह का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है, जिससे आर्थिक उन्नति और पारिवारिक सुख-शांति बनी रहती है।

हल्दी से दूर होती है नकारात्मकता
हल्दी को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं में इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। विशेष रूप से साबुत हल्दी की गांठ को अत्यंत शुभ माना गया है। यदि दीपक जलाने से पहले चावल के ऊपर हल्दी रखी जाए, तो यह नकारात्मक शक्तियों को दूर करके घर में सौभाग्य और समृद्धि का संचार करती है।
सिक्का बनाए धन की स्थायित्व शक्ति
धन का प्रतीक सिक्का मां लक्ष्मी की कृपा को स्थायी बनाने वाला माना गया है। दीपावली की रात दीपक के नीचे एक रुपया या कोई भी सिक्का रखने की परंपरा शुभ मानी जाती है। ऐसा करने से धन का प्रवाह स्थिर रहता है और आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलते हैं। पूजा के बाद इस सिक्के को तिजोरी या धन स्थान पर रखने से वर्षभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित