दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली और आसपास के NCR इलाकों में एक दिन के छोटे से ब्रेक के बाद सोमवार को फिर से बारिश ने दस्तक दी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 अगस्त, मंगलवार को दिल्ली-NCR के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस बदलाव से शहर में एक बार फिर जलजमाव और यातायात की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मध्यम से भारी बारिश के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश की भी आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बदलाव उत्तरी हरियाणा में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण हो रहा है, जो दिल्ली-NCR में नमी ला रहा है। आज सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 और 23 अगस्त को ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली और निचले इलाकों में चिंता बढ़ा रहा है।
जलजमाव और यातायात पर असर
बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। पांडव नगर, मिंटो रोड, आईटीओ, मथुरा रोड और भारत मंडपम के पास गेट नंबर 7 पर पानी भरने की खबरें आईं। इससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को अपने दैनिक आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम के इफको चौक समेत कई जगहों पर भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?