नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में हल्का बदलाव आया है। बूंदाबांदी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है, और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में अलर्ट जारी किया है। इस दौरान, सोमवार को सूरज के नदारद रहने से लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
दिल्ली का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा अपडेट के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा, रोहिणी, मुंडका और बवाना में AQI 450 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली-NCR के अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। ताजा अपडेट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा का AQI 240, गाजियाबाद का 302, नोएडा का 293, गुरुग्राम का 333 और फरीदाबाद का 206 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में बढ़ रही ठंड
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि, सोमवार को अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई। IMD ने बताया कि सफदरजंग में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस कम था। हालांकि, विजिबिलिटी सामान्य बनी हुई है।
आईजीआई हवाई अड्डे पर सुबह 7 बजे दृश्यता 1100 मीटर दर्ज की गई, जिससे उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना बनी हुई है। 28 दिसंबर तक हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड बढ़ने की संभावना है।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बिखरी हुई बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।


More Stories
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार