
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- बाहरी जिला में हरियाणा की अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप के जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान सोनीपत हरियाणा के जयदीप उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6500 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है। जयदीप से पूछताछ में पता चला की वह यह शराब हरियाणा के खरखौदा के शराब ठेकों से लेकर आता है। अब पुलिस खरखौदा के ठेकों पर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में रोजाना हरियाणा की करीब तीस लाख रुपये से ज्यादा की अवैध शराब का कारोबार हो रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी अरुण कुमार चौधरी के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में पुलिस टीम संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिये बदमाशों पर निगाह रखे हुए हैं। बीते शुक्रवार को आरोपी जयदीप द्वारा मारुति सुजुकी सुपर कैरी वाहन में हरियाणा की शराब की खेप पीरागढ़ी चौक से पीतमपुरा की ओर लाने की पुख्ता सूचना मिली थी। एएसआई राजकुमार,हेड कांस्टेबल पवन,ओमबीर और मोहित को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया।
पुलिस टीम ने पीरागढ़ी चौक से पीतमपुरा के बीच घेराबंदी की। टाटा पावर स्टेशन, पीतमपुरा के पास वाहनों की जांच शुरू की। करीब साढे चार बजे वेस्ट एन्क्लेव रेड लाइट साइड से आरोपी को मारुति सुजुकी सुपर कैरी वाहन के साथ आते देखकर रोका। वाहन की जांच करने पर शराब की खेप जब्त की। आरोपी पहले भी आधा दर्जन वारदातों में शामिल रहा है।
पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी हरियाणा के खरखौदा से शराब की खेप लाता है और मंगोलपुरी और उसके आसपास चार से पांच जगहों पर शराब की सप्लाई करता है। हरियाणा शराब की दिल्ली में अत्याधिक मांग होने पर अब खरखौदा के ठेके वाले तस्करों से कमीशन लेकर शराब की खेप दिया करते हैं। जिनसे उनकी शराब पहले से ज्यादा बिकती है और उनको कमीशन भी मोटा मिल रहा है। ऐसे में अब पुलिस हरियाणा पुलिस की मदद से ऐसे ठेके वालों को पकडऩे करने की कोशिश कर रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन