
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ब्यूरो/नई दिल्ली/- दिल्ली में प्रदुषण व कोरोना महामारी को देखते हुए दीवाली पर पटाखें चलाने पर पांबदी लगा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे चले। हालांकि पटाखों पर दिल्ली पुलिस का रवैया काफी सख्त बना हुआ था फिर भी पुलिस पटाखे ना चले इसकी पूरी व्यवस्था नही कर पाई। हालांकि दिल्ली पुलिस ने पटाखे चलाने वालों के लिखाफ अब तक 210 केस दर्ज किए है 143 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
यहा बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में पटाखे जलाने पर बैन लगाया है। बावजूद कल देश में जमकर पटाखे जलाए गए। वहीं राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पटाखे जलाने की वजह से प्रदुषण की स्थिति गंभीर हो गई है। बता दें कि पहले से ही प्रदूषित दिल्ली की हवा दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से बदतर हो गई हालांकि दिल्ली पुलिस पूरी रात गश्त कर पटाखें न चले इसकी व्यवस्था में जुटी दिखाई दी लेकिन फिर भी पटाखों को चलने से नही रोक पाई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक 210 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की है साथ ही 143 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि पटाखों को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही काफी सतर्क बनी हुई थी और व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यवाही भी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा 28 अक्टूबर से दीपावली की रात तक 19,702 किलो अवैध पटाखे भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही पटाखे बेचने के मामले में 125 केस दर्ज किए है। वहीं पटाखे खरीद के मामले में 138 लोग गिरफ्तार किए हैं। पुलिस का कहना है कि दीपावली के दिन पटाखे जलाने की 1143 काल दिल्ली पुलिस को मिली थी।
गौरतलब है कि दिवाली पर पटाखे जलाने से रात करीब 9ः00 बजे ही दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई थी। वहीं आधी रात होते ही दिल्ली का एक्यआई लेवल 500 के पार हो गया था। यही नहीं इसबार दिल्ली में खराब हवा की गुणवत्ता के मामले में एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। बता दें कि साल 2016 में दिवाली के बाद दिल्ली का एक्यूआई लेवल 431 था लेकिन इस बार यह आंकड़ा 100 अंक ऊपर चढ़कर 531 को भी पार कर गया है जिसकारण दिल्ली की आबोहवा पूरी तरह से बिगड़ गई है। हालांकि शुक्रवार से चली तेज हवा से स्थिति कुछ सुधरने की संभावना भी जताई जा रही है।
More Stories
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन