नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मुठभेड़ के बाद एक खुंखार लुटेरे को पकड़ा है जिसके पास से टीम ने कार की तलाशी के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अपराधी बिंदापुर थाने का बीसी है और विकी उर्फ टक्कर और सद्दाम उर्फ गौरी गिरोह को हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी से 4 अत्याधुनिक पिस्टल, 2 देशी पिस्तौल व 104 जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए द्वारका स्पेशल स्टाफ लगातार उनकों खोजने का काम करता है। इसी कड़ी में एसपीएल को एक सूचना मिली थी कि 4 अक्तुबर को एक अपराधी हथियारों के जखीरे के साथ आई-10 कार से हथियार सप्लाई करने के लिए निकलेगा। जिसपर एसीपी विजय सिंह ने एसपीएल टीम को सतर्क करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए े इंस्पैक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई रंजीव त्यागी, एएसआई उमेश, एचसी कुलभूषण, एचसी संदीप, एचसी अनिल, एचसी राजकुमार, सीटी, उपेंद्र व सीटी मोहित की टीम का गठन किया। टीम ने मिली सूचना के अनुसार छापेमारी कर आरोपी को सैक्टर-18 द्वारका के श्मशान घाट में घेर लिया लेकिन वह भागने के लिए पुलिस पर गोली चलाने लगा जिसके जवाब में पुलिस ने 3 राउंड गोली चलाई जो उसके पैर में लगी और टीम ने उसे दबोच लिया। जब टीम ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमेें से हथियारों का जखीरा निकला। टीम ने आरोपी की पहचान दीपक पुत्र पप्पू निवासी बी-147, सहयोग विहार, मटियाला रोड, बिंदापुर, एनडी के रूप में की है। आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने का बीसी है और पहले भी 5 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि त्यौहारों के मौके पर व्यापारियों से फिरोती के लिए दहशत फैलाने के लिए इन हथियारों का अपराधियों को सप्लाई किया जाना था। पुलिस की इस कार्यवाही से जिले में अवैध उगाही व फिरोती की बड़ी धटना टल गई हैं। आरोपी ने बताया कि वह मेरठ से हथियार लाकर अपराधी गिरोहो को सप्लाई करता था जिसमें विशेष रूप से विकी उर्फ टक्कर और सद्दाम उर्फ गौरी गिरोह है। दोनो गिरोहो के अपराधी द्वारका, नजफगढ़, बिंदापुर, डाबड़ी व उत्तमनगर क्षेत्रों में दहशत फैलाने व उगाही के लिए गोली चलाते थे जिनमें कई लोग भी घायल हुए है। लेकिन पुलिस की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में त्यौहारों के मौके पर शांति स्थापित होने की संभावना जताई जा रही है।
-मुठभेड़ के बाद द्वारका एसपीएल स्टाफ ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ खुंखार लुटेरा पकड़ा
-आरोपी दिल्ली के अपराधी गैंगों को करता था अवैध हथियारों की सप्लाई, आरोपी से 4 अत्याधुनिक पिस्टल, 2 देशी पिस्तौल व 104 जिंदा कारतूस किये बरामद
More Stories
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा