
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तारी से बचने के लिए 18 दिनों से पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रहा ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार आखिर पुलिस के शिंकजे में आ गया। पुलिस ने आखिर आरोपी सुशील व उसके साथी अजय को मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी सुशील कुमार से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पुछताछ में सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट की बात कबूल ली है। वहीं रोहिणी कोर्ट ने सुशील को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह के अनुसार, सुशील कुमार को उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील के साथ मुंडका से अरेस्ट किया गया है। अजय की गिरफ्तारी पर भी 50,000 रुपये का इनाम था।
दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के साथी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुशील दिल्ली को मुंडका से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस सुशील कुमार को स्पेशल सेल रोहणी कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने अजय और सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस को सौंप दिया हे। कोर्ट में पेश करने से पहले स्पेशल सेल के ऑफिसर के साथ सुशील पहलवान और उसके साथी को सफदरजंग अस्पताल मेडिकल के लिए भी ले जाया गया।
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सुशील कुमार ने कबूल किया है कि छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट हुई थी और वो उसमें शामिल था। हालंकि सुशील ने खुद को बेकसूर बताया है तथा सभी आरोपों को भी गलत बताया है।. घटना के बाद वो घर आकर सो गया था। सुशील ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मारपीट में सागर को इतनी चोट लग जाएगी कि उसकी मौत हो जाएगी।
आईये बताते है छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट की असली वजह क्या थी ? पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस फ्लैट के किराये की वजह से यह घटना हुई, वह अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार की पत्नी के नाम पर है। इस फ्लैट को एक ब्रोकर के जरिए जूनियर नेशनल पहलवान सागर धनखड़ ने किराये पर लिया था। इस फ्टैल पर सागर धनखड़ के अलावा उसके दूसरे साथी भी रहते थे। इसी बीच पहलवान सुशील कुमार को जानकारी मिली कि उसके फ्लैट में फरार बदमाश काला झठैडी समेत उसके कई गुर्गे भी शरण लेने के लिए आते रहते हैं। यह पता चलने पर सुशील कुमार ने ब्रोकर के जरिए पहलवान सागर धनखड़ को वह फ्लैट खाली करने के लिए कहा। शुरुआती ना-नुकर के बाद सागर धनखड़ ने आखिरकार वह फ्लैट खाली कर दिया और दो महीने का किराया दिए बिना वहां से साथियों के साथ चला गया।
सुशील कुमार ने ब्रोकर के जरिए सागर से 2 महीने का किराया मांगा लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद किराये को लेकर सुशील कुमार ने साथियों के साथ मिलकर 4 मई की रात को सागर धनखड़ और उसके तीन साथियों को अगवा कर लिया और उन्हें छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर जबरदस्त पिटाई की। पिटने वालों में सागर का दोस्त सोनू महाल भी शामिल था। वह काला झटैडी गैंग का सक्रिय बदमाश है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इस पिटाई में सागर के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद जब पुलिस स्टेडियम पहुंची तो पहलवान सुशील कुमार वहां से साथियों के साथ निकल गया था हालांकि उसका एक साथी पुलिस की पकड़ में आ गया था। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद पहलवान सुशील कुमार ने काला झठैडी से सुलह करने की कोशिश की लेकिन उसने उल्टा सुशील को ही धमकी दे डाली. इसके बाद पुलिस और काला झठैडी गैंग से बचने के लिए सुशील कुमार लगातार यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इधर-उधर छिपता फिर रहा था लेकिन लगातार पीछा कर रही पुलिस ने उसे आखिरकार पकड़ ही लिया।
आइये बताते है सुशील पहलवान की फरारी की पल-पल की जानकारी-
-4 मई की रात को पहलवानर सागर धनखड़ की हत्या हुई
-6 मई को हरिद्वार- ऋषिकेश में एक बड़े बाबा के आश्रम में रुका
-फिर 7 मई को वापस दिल्ली आया
-फिर हरियाणा के बहादुरगढ़ गया
-हरियाणा के बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ गया
-चंडीगढ़ से वापस पंजाब के भटिंडा गया
-फिर भटिंडा से चंडीगढ़ गया
-चंडीगढ़ से गुरुग्राम गया
-गुरुग्राम से वेस्ट दिल्ली आया
-फिर आज मुंडका से गिरफ्तार हुआ
खास बात ये है कि मेरठ टोल पर 6 मई को सुशील कुमार इनोवा कार में नजर आया था। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वो कार हरियाणा नम्बर की थी। उसमे सुशील को छुपाने में मदद करने वाला बबलू नाम का शख्स था। बबलू बहादुरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने बबलू को दबोच लिया और पूछताछ में बबलू ने ही पुलिस को सुशील के बारे में कई अहम जानकारियां दी।
मुंडका में जिस वक्त सुशील कुमार अपने साथी के साथ पकड़ा गया उस दौरान वो किसी जानकार से पैसे लेने जा रहा था.।सुशील के पास पैसे खत्म हो गए थे जिसके बाद वो दिल्ली आया था.।पैसे लेते ही वो वापस पंजाब की तरफ फरार होने की फिराक में था.।सुशील को पता था कि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है लिहाजा वो फोन नहीं रख रहा था.।पुलिस के मुताबिक, सागर की पिटाई का वीडियो इसलिये बनाया था ताकि सुशील उसको अपनी पहलवान लॉबी में वायरल कर अपनी धाक जमा सके कि कोई भविष्य में उसका विरोध न कर सके. प्रिंस को वीडियो बनाने के लिए सुशील पहलवान ने ही बोला था लेकिन सागर की मौत हो गई, जिसके बाद ये फरार हो गए.।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा