नई दिल्ली/- दिल्ली पंचायत संघ ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली देहात, गांव, ग्रामीण, और किसान सम्मान योजना नहीं लाने पर कड़ी चेतावनी दी है। संघ ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार पिछले 10 वर्षों से दिल्ली देहात के गांवों, गरीबों और किसानों की अनदेखी कर रही है।
दिल्ली देहात गांवों के मुद्दो को लेकर ऐतिहासिक पांडव कालीन शिव मंदिर गांव मादीपुर में पंचायत की। जिसकी अध्यक्षता सुधीर शर्मा प्रमुख गांव पंचायत मादीपुर ने की। इस अवसर पर पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव, सह प्रमुख सुनील शर्मा, पूर्व एसडीएम जयभगवान शर्मा, और पंच प्रमुख रमेश यादव समेत कई पंचायत प्रमुख उपस्थित रहे।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार नई-नई योजनाओं की घोषणाएं तो करती है, लेकिन उन्हें अमल में लाने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों का हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा आज भी अधूरी है। किसानों के सर्किल रेट 10 वर्षों से नहीं बढ़े। कृषि भूमि, बच्चों की शिक्षा और रोजगार, गरीबों और भूमिहीनों के लिए मकान और प्लॉट देने जैसी बुनियादी मांगों को नजर अंदाज किया गया है।”
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने आरोप लगाया कि लाल डोरा और विस्तारित लाल डोरा मुक्त कर मालिकाना हक देने, गांवों में नल से जल पहुंचाने, ग्राम सेवा केंद्र खोलने, बारात घर और पार्किंग बनाने, तथा पब्लिक स्कूलों में गांव के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और 100% आरक्षण देने की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।
महापंचायत की चेतावनी देते हुए
सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में ‘आप’ सरकार की घोषणाओं और वादों पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। इसे लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हम एक महापंचायत बुलाकर इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाएंगे। इसमें सरकार के खिलाफ भारी मतदान का निर्णय लिया जाएगा।”
ग्रामीणों में बढ़ रहे आक्रोश पर
पंचायत में शामिल अन्य सदस्यों ने भी सरकार पर ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली देहात को अब तक विकास से वंचित रखा गया है। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह विरोध और तेज करेंगे।
More Stories
SBI ने लॉन्च की दो नई जमा योजनाएं: ‘हर घर लखपति’ और ‘SBI पैट्रन्स’
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की
ड्रामे से भरा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, जीवनदान का फायदा नही उठा सके कोहली
पीएम मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, अमित शाह पर भी साधा निशाना
भारत में सनातन और हिंदू का जिक्र सिर्फ गुमराह लोगों की हैरान करने वाली प्रतिक्रिया- उपराष्ट्रपति धनखड़
संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार…मुआवजे में देरी पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,