
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- पालम गांव में पेय जल आपूर्ति को लेकर लोग काफी परेशान है। लोगों का मानना है कि दिल्ली जल बोर्ड के स्थानीय अधिकारी तथा कर्मचारी अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे होने के कारण लोगों की मूल भूत सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं कर रहे है। लिहाजा पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पालम एक्सटेंशन के डी ब्लॉक में पुराने पाइप लाइन में लीकेज है क्योंकि अवैध कनेक्शन के चलते जहां तहां लोग गड्ढे खोद देते है जिससे रास्ता तो खराब हो गया है लोग पानी की आस में रात रात भर जागते हुए मोटर चलाकर पानी आने का इंतजार करते देखे जाते है।

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलकी ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर उन्होंने सभी जल बोर्ड के अधिकारियों से बारंबार निवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। नई पाइप लाइन डालने को लेकर अधिकारी बजट का रोना रोते हैं जब कि मात्र लगभग अस्सी मीटर नई पाइप लाइन की आवश्यकता है। इन समस्याओं को देखते हुए सोलंकी ने जल बोर्ड के अधिशाषी अभियंता मुनीश कुमार से मुलाकात कर उन्हे समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें लिखित रूप में ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए जांच की जाए और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए तथा पेय जल आपूर्ति को सुनिश्चित करवाया जाए।

सोलंकी ने अधिशाषी अभियंता मुनीश कुमार, सी ई ओ, अतिरिक्त सी ई ओ, मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल से मांग की कि अब जब सड़क बनने जा रही है इससे पहले ही नई लाइन डाली जाए ताकि सड़क तोड़नी ना पड़े और राजस्व की बचत हो।
अधिशाषी अभियंता ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अपने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इस कार्य को तत्काल प्रभाव से कार्यान्वित किया जाए।
More Stories
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ्स 2 में मचाया धमाल, अली-रीम को पछाड़कर जीती ट्रॉफी!
66वें जन्मदिन पर छाए संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट से मचाया सोशल मीडिया पर धमाल!
दिल्ली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से मची तबाही, 3 की मौत, 2 लापता; NH-3 बंद, रेड अलर्ट जारी
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना
सीआईए रेवाड़ी ने सुझाई महिलाओं के यौन उत्पीड़न और लूटपाट की वारदात की गुत्थी