नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली में अगले साल फरवरी में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं, और इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इन सब के बीच, आज एक बार फिर महिलाएं बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर कैश लेने पहुंची हैं। बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा के घर पर बीजेपी महिलाओं को पैसे बांट रही है।
क्या है आरोप?
AAP की नेता आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में वोटर कार्ड देखकर लोगों को पैसे बांट रही है। उनका कहना था कि बीजेपी के प्रवेश वर्मा को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। इस आरोप के बाद प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह जो कर रहे हैं, करते रहेंगे।
प्रवेश वर्मा का बयान
कैश बांटने के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा यह वादा है।” उन्होंने आगे कहा, “आपको यह सहायता हर परिस्थिति में और बिना किसी बाधा के प्राप्त होगी। पेंशन की ज़रूरतों से लेकर नौकरी की ज़रूरतों तक। उनके भाई और बेटे – उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 24*7 काम करता रहेगा।”
नई दिल्ली सीट पर सक्रिय है प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा, जो नई दिल्ली विधानसभा सीट से सक्रिय हैं, ने कहा कि वह इस आरोप के बावजूद महिलाओं की मदद करना जारी रखेंगे। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतार सकती है।
आतिशी का आरोप
आतिशी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देखकर पैसे बांट रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के प्रवेश वर्मा को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। इस आरोप के बाद, सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी करते हुए कहा कि नई दिल्ली स्थित प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20, विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहे हैं। आतिशी ने इस मामले में ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील भी की है।
कुल मिलाकर यह है विवाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी के नेता इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नीयत को सही ठहरा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक की राजनीतिक बयानों और आरोपों से यह साफ है कि चुनावी महाकुंभ में तकरार तेज़ होने वाली है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला