मानसी शर्मा /- देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हादसे का विवरण
पुलिस के अनुसार घटना सुबह लगभग 5:30 बजे आउटर रिंग रोड के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर हुई। बाइक पर सवार तीन युवक (उम्र 12 से 28 वर्ष) फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिद (60), फैज (28) और हमजा (12) के रूप में की है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कार चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गति ज्यादा होने के कारण नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने जहांगीरपुरी थाने में बीएसएन की धारा 281/106(1) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी