
बाहरी दिल्ली/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक घर से एक साथ तीन शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस हत्याकांड की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

इस संबंध में डीसीपी बाहरी दिल्ली जिमी चिराम ने बताया कि निहाल विहार पुलिस स्टेशन में सुबह करीब साढ़े 9 बजे इस घटना को लेकर फोन आया था। कॉल आते ही पुलिस निहाल विहार के आर जेड ई ब्लॉक की गली नंबर-5 में घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर देखा कि एक शख्स फंदे से लटका हुआ है। जबकि दो लोगों की डेड बॉडी बेड पर पड़ी हुई है। मृतकों की पहचान अजय, उसकी पत्नी टीना और 4 साल की बेटी वर्षा के रूप में हुई है। अजय का बेटा काम के सिलसिले में बाहर गया था। जब वह लौटा तब उसे वारदात के बारे में पता चला।
शुरुआती पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि अजय ने पहले पत्नी की और बेटी की हत्या की और फिर फंदे पर लटक गया। मकान का गेट अंदर से बंद था। मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। आगे की जांच में पता चला कि मृतक अजय हलवाई का काम करता था और उसका 22 साल का बेटा इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। पुलिस आसपास व रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का पता चल सके। पुलिस ने पंचनामें के बाद तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा