
नई दिल्ली/- नई दिल्ली की उप-नगरी द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार (वार्ड 136) के सातों ब्लॉकों की गलियों में महीनों से गुप्प अंधेरा व्याप्त रहता है जिससे चोर उचक्के एवं अवांछित तत्व (नशेड़ी/चरसी/गंजेरी) सक्रिय हो गए हैं इस वजह से महिलाओं एवम बुजुर्गो का अंधेरे में घर से निकलना दूभर हो गया है।
इसी संदर्भ में समाजसेवी रणबीर सोलंकी, मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा चेयरमेन, फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने डॉक्टर शैली ओबराय, महापौर, नई दिल्ली नगर निगम से मिले एवं ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों की गलियों में कई महीनों से अंधेरा व्याप्त है क्योंकि कई बल्ब खराब हो गए है एवम कुछ चोरों द्वारा निकाल लिए गए हैं जिसकी शिकायत समय समय पर पुलिस विभाग को भी की गई है साथ ही नगर निगम के नजफगढ़ जोन के उपायुक्त को भी की गई है लेकिन आज तक भी हालात जस का तस है।
नजफगढ़ जोन के उपायुक्त से भी नहीं मिला समाधान
वर्तमान में अंधेरे के कारण मां बहनों बेटियों एवं बुजुर्गों का शाम के वक्त घरों से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि अवांछित तत्व सक्रिय हो जाते। स्थानीय एमसीडी कर्मचारी शिकायतों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं क्योंकि तथा कथित जनप्रतिनिधि का उन पर हस्तक्षेप रहता है एवं पार्टी पॉलिटिक्स के कारण भेदभाव करते है।
मधु विहार से सटे महावीर एनक्लेव पार्ट 3 की कई गलियां सांझी है जिस वजह से उनकी भी कई समस्या (सीवर, पानी एवं लाइट की) एक जैसी ही है इसलिए इस बात को समझते हुए महावीर एनक्लेव (वार्ड 105) के कर्मठ, जुझारू व युवा पार्षद प्रवीण कुमार ने भी रणबीर सोलंकी के साथ इन गंभीर समस्याओं के लिए महापौर से निवेदन किया जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए महापौर शैली ओबराय ने आश्वासन दिया कि वह इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे तत्काल इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराएंगी।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान