नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर लगभग 36 घंटे बाद उड़ान सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही हैं। गुरुवार शाम को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई बड़ी तकनीकी खराबी के बाद हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को अब केवल 129 उड़ानें (53 आगमन और 76 प्रस्थान) देरी से चल रही हैं, जबकि शुक्रवार को लगभग 800 उड़ानें प्रभावित हुई थीं।
गुरुवार शाम को आई थी तकनीकी दिक्कत
गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। यह समस्या ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई, जो उड़ानों की योजना और डेटा ट्रांसमिशन से जुड़ा एक अहम हिस्सा है।
AMSS सिस्टम के फेल होते ही उड़ानों के संदेश और जानकारी कंट्रोल टावर तक अपने-आप नहीं पहुंच पा रही थी, जिसके कारण एयरलाइंस को मैन्युअल तरीके से उड़ान योजनाएं तैयार करनी पड़ीं।
शुक्रवार को मचा था हंगामा, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
खराबी के चलते गुरुवार रात से शुक्रवार तक दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। लगभग 500 उड़ानें गुरुवार रात और 800 उड़ानें शुक्रवार को देरी से चलीं। कई यात्रियों को घंटों विमान में ही इंतजार करना पड़ा।
औसतन उड़ानों के प्रस्थान में 45 मिनट से 1 घंटे की देरी हुई, जबकि आगमन वाली उड़ानें भी प्रभावित रहीं। पार्किंग बे की कमी और हवाई क्षेत्र में बढ़ी भीड़ के कारण स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
अधिकारियों ने दी सफाई, कहा — सुरक्षा पर नहीं पड़ा असर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बयान जारी कर बताया कि यह तकनीकी समस्या थी, लेकिन किसी भी उड़ान की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हवा में मौजूद सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों तक पहुंचे। दिक्कत केवल उड़ान से पहले के संदेश और योजना की प्रक्रिया में आई थी।
कंट्रोलर्स गिल्ड ने पहले ही दी थी चेतावनी
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पहले ही चेतावनी दी थी कि देश के बड़े एयरपोर्ट्स — खासकर दिल्ली और मुंबई — के सिस्टम में धीमेपन और तकनीकी रुकावटों की समस्या बढ़ रही है। जुलाई में जारी एक चेतावनी में कहा गया था कि समय पर सिस्टम अपग्रेड न करने से कामकाज की क्षमता और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ सकता है।
एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस का बयान
शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा,
“एएमएसएस से जुड़ी तकनीकी समस्या अब सुधर रही है। एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और अधिकारी यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।”
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी करते हुए कहा,
“एटीसी सिस्टम में आई अस्थायी तकनीकी खराबी अब दूर कर दी गई है। संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। अगले कुछ घंटों में उड़ानें पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी।”


More Stories
समस्तीपुर एसपी ऑफिस में महिला का आत्महत्या का प्रयास, खुद को सहायक जेल अधीक्षक की पत्नी बताया
पश्चिमी विक्षोभ का असर: उत्तर भारत में ठंड तेज, पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में सर्द हवाएं
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने देश के सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर
Education for Bharat: डिजिटल शिक्षा को जमीन तक ले जाने पर हुआ मंथन
IndiGo संकट: सीईओ की माफी पर भड़के यूजर्स, एक्स पर कम्युनिटी नोट से उठा बड़ा सवाल
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में विश्व मृदा दिवस 2025 मनाया गया