नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- देश भर में जबरन उगाही मामले में एकछत्र राज करने वाले गैंगस्टर लारेंस बिश्राई- गोल्डी बरार के सामने अब हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया गैंग खड़ा हो गया है। तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम पर फायरिंग कर पांच करोड़ की रंगदारी इसी गैंग ने मांगी है। यह खुलासा मामले की जांच में हुआ।
भाऊ सोशल मीडिया पर गोल्डी बरार और लारेंस बिश्रोई के फोटो पर कांटा लगाकर पोस्ट करता है और कहता है कि ये उसके सामने कुछ नहीं हैं। खास बात ये है कि भाऊ पहले पर्ची फेंकवाता है, फिर फायरिंग करवाता है और इसके बाद रंगदारी मांगता है। हरियाणा पुलिस ने इसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा है।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भाऊ रोहतक के पास स्थित रिटोली गांव का रहने वाला है। इसकी गांव के ही सनी और बाबा से रंजिश चल रही हैं। इस रंजिश में चार-पांच हत्याएं हो चुकी हैं। भाऊ अपने बचपन के दोस्त साहिल उर्फ आंटा के साथ फर्जी पासपोर्ट पर वर्ष 2022 में विदेशी भाग चुका है।
स्पेशल सेल के अधिकारी मानते है कि भाऊ अपना वर्चस्व बढ़ाता जा रहा है। उसके गिरोह में 20 से 25 वर्ष के 12 से ज्यादा शूटर हैं। वह नवीन बाली व नीरज बवानिया से भी जुड़ा हुआ है। साथ ही पलवल के कौशल गिरोह को चलाने वाला नीरज फरीदपुरिया भी इसके साथ है।
दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस इसके शूटरो को दबाचने के लिए दिल्ली, हरियाणा व यूपी में दबिश दे रही हैं। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित से वर्चुअल नंबर से रंगदारी मांगी है। इसकी जांच में समय लगेगा।
भाऊ सिंस-2020
भाऊ जहां से भी रंगदारी मांगना तय करता है वहां सबसे पहले शूटरों के माध्यम से पर्ची भिजवाता है। इसके बाद ये ताबड़तोड़ फायरिंग करवाता है, फिर ये खुद फोन कर रंगदारी मांगता है। तिलक नगर में फायरिंग करने तीन शूटर गए थे। इन शूटरों ने पहले शोरूम के कर्मचारी को पर्ची दी। पर्ची पर लिखा हुआ था..भाऊ – नवीन बाली गिरोह…सिंस 2020… नीरज फरीदपुरिया। वह पर्ची में अपना परिचय देता है, रंगदारी नहीं मांगता।
दो शूटरों ने की थी 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग
तिलक नगर स्थित फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग करने तीन शूटर आए थे। एक शूटर बाहर खड़ा होकर नजर रख रहा था। जबकि दो शूटरों ने शोरूम के अंदर जाकर फायरिंग की थी। शूटरों ने शोरूम में 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है। शोरूम में कार खरीदने वाले एक ग्राहक और एक बैंककर्मी को गोलियां लगी हैं।
इतने लोगों से मांग चुका है रंगदारी
गोहाना हरियाणा में प्रसिद्ध जलेबी वाले मातूराम से करीब दो महीने पहले रंगदारी मांगी थी। यहां पर की गई फायरिंग में एक दूधिया को गोली लगी थी।
सांपला, हरियाणा में मशहूर बर्फी वाले सीतारात से एक करोड़ की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी।
भाऊ के शूटरों ने दिल्ली के रणहौला ने रंगदारी के लिए केबिल व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी थी।
गांव दबोदा, झज्जर में पूर्व सरपंच की हत्या भाऊ गैंग ने की थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी