बहादुरगढ़ / शिव कुमार यादव / – बीते रविवार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने गुड़गांवा हाफ मैराथन, यूकेजी यूनिटी रन नोएडा और चैंपियन रन राजघाट में हिस्सा लेकर कई ईनाम जीतते हुए बहादुरगढ़ के नाम के झंडे गाड़ दिये। इन दोडो में अलग अलग राज्यों से आए धावको ने भाग लिया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक छिल्लर ने बताया कि गुड़गांव मैराथन में बीआरजी ग्रुप के 47 धावको ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इनाम जीते। वहीं यूकेजी यूनिटी रन नोएडा में बीआरजी से 15 धावक मैदान में उतरे तथा राजघाट पर डा सुनिता गोदारा की अगुवाई मे आयोजित चैम्पियन दौड मे बीआरजी ग्रुप से 25 धावक मैदान में उतरे। जिसमें से गुड़गांव हाफ मैराथन मे 5 किलोमीटर की दौड़ ओपन कैटेगरी में लवेश ने पहला स्थान और हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही 55 प्लस आयु वर्ग मे ब्रह्म प्रकाश मान ने पहला स्थान तथा रणवीर सिंह सांगवान दूसरे स्थान पर रहे। धर्मवीर 45 प्लस आयु वर्ग में पहला स्थान, अजय आयु वर्ग में दूसरा स्थान तथा धर्मवीर सेन तीसरे स्थान पर रहे।
10 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में गुलाब ने पहला स्थान, सैलाब खरे ने तीसरा स्थान तथा महिलाओ मे आयु वर्ग मे उर्मिला डबास ने दुसरा स्थान हासिल किया। 21 किलोमीटर में यशिका छिल्लर दूसरे स्थान पर रही।
दीपक छिल्लर ने 10 किलोमीटर मे पेसर की भुमिका निभाई लोगो को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया। वही नीरज छिल्लर बतोर अम्बेस्डर आमंत्रित किया गया। साथ ही दोनो को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर बी आर जी ग्रुप को ग्रुप मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
वही ’यूकेजी युनिटी रन’ नोएडा में एक ओर दौड़ प्रतियोगिता मे 10 किलोमीटर चेलेंज में बादल तेवतिया ने ओपन कैटेगरी मे पहला स्थान और महिलाओ में शालू डूडेजा ने ओपन मे पहला स्थान हासिल किया। प्रवीण सांगवान आयु वर्ग में पहला स्थान। वही मयंक शर्मा अंडर 18 आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। वही सुनील बेनीवाल और विष्णु ने लाइफ की पहली हाफ मैराथन पुरी की।

साथ ही उरीरई देवी, रविता, वृंदा, आरती, समर, सन्नी राणा, सौरभ शौकीन, मुकेश, मंजीत, विपिन, विकास राठी, कृष्ण गोड, अनिल शर्मा, प्रदीप सांगवान, वरुण, कौशल, रिकी राणा, मुनीश, प्रमिन्द्र कुमार, विहान छिल्लर, राकेश डबास, संदीप छिल्लर, बलजीत, सुमित राणा, नवनीत दलाल, अनिल शर्मा, अरुण विजयरण, दीपक विजयरण, जसवीर जुन, सुमन मलिक, सुनील मलिक ने सफलतापूर्वक दौड पुरी की।
ग्रुप के सभी विजेता सदस्यो को ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य मे ऐसे ही प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन कर ने की कामना की।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित