
अनीशा चौहान/- मंगलवार, 15 जुलाई 2025, को मुंबई में भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया। धीरज कुमार, जिन्होंने अभिनय और निर्माण के क्षेत्र में दशकों तक अपनी अमिट छाप छोड़ी, का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 11:40 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल मनोरंजन उद्योग, बल्कि उनके करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में शोक की लहर दौड़ गई।
धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, बहारों फूल बरसाओ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाई। वहीं ओम नमः शिवाय और श्री गणेश जैसे पौराणिक धारावाहिकों के माध्यम से उन्होंने हर घर में अपनी जगह बनाई। उनकी प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में स्थापित किया, जिनकी कला हमेशा अमर रहेगी।
निमोनिया बना मृत्यु का कारण
धीरज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निमोनिया के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम की ओर से पहले बयान आया था कि,धीरज कुमार डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं और उनका उपचार चल रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारी निजता का सम्मान करें।
लेकिन अंततः तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अभिनेता से निर्माता तक का प्रेरणादायक सफर
धीरज कुमार का सफर एक मॉडल के रूप में शुरू हुआ था। उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहाँ राजेश खन्ना पहले, सुभाष घई दूसरे, और धीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में 1970 से 1985 तक शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध, और बेपनाह जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
इसके बाद उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ की स्थापना की और टेलीविजन की दुनिया में बतौर निर्माता-निर्देशक नई पहचान बनाई। उनके द्वारा निर्मित टीवी धारावाहिकों में ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां, और इश्क सुब्हान अल्लाह जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए