
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सारे गिले-शिकवे भुलाकर आज एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर विपक्ष के नेताओं की जुबां बदल गई है। इंडिया गठबंधन के सारे नेता नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे है। उन्हें वो सब याद दिला रहे है जो कभी भाजपा ने उनके साथ किया है। हालांकि अब उन्हे पलटूराम नही कहा जा रहा है बल्कि उन्हे देश का सबसे बड़ा सियासतदार कहा जा रहा है। लेकिन इंडिया गठबंधन तेजस्वी यादव, शरद पवार व राहुल गांधी की तरफ देख रहा है और इंडिया गठबंधन के गटक दलों के प्रवक्ता मनघडंत अफवाहें फैलाकर अभी भी सरकार बनाने का सपना संजोए हुए हैं। लेकिन जब बुधवार को तेजस्वी और नीतीश कुमार एक ही प्लेन में बिहार से दिल्ली आए तो चर्चाओं का बाजार एकबार फिर गर्म हो गया और लोगों ने चुटकी ली कि क्या तेजस्वी अपने सुनहरी दिनों में किए गए नीतीश कुमार चचा को प्रधानमंत्री बनाए जाने के वादे को पूरा करेंगे और खुद बिहार को संभालेंगे।

हालांकि नीतीश कुमार ने इन सारी अटकलों व अफवाहों पर विराम लगाते हुए मोदी जी को नई सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ने को कह दिया है। लेकिन तेजस्वी यादव अभी भी कह रहे है कि देखते जाईये आगे-आगे क्या होता है। वो अभी सपनो की दुनिया में खोये हुए है या फिर पूरे इंडिया गठबंधन गुमराह कर रहे हैं। ये जरूर है कि कभी तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश चचा दिल्ली संभालेंगे और वह बिहार लेकिन जब नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को खड़ा किया तो तेजस्वी व लालू यादव ने ही नीतीश कुमार को पीछे धकलेने का काम किया था यह जग जाहिर है। और इसी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ा था। वहीं दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी इंडिया गठबंधन तरह-तरह की अफवाहें फैला रहा है। जिससे चंद्रबाबू नायडू की छवि को खराब करने का काम हो रहा है। यह सिद्ध करने की कोशिश की जा रही है कि नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू पलटीमार है और उन पर भरोसा ही नही किया जा सकता। लेकिन बुधवार को नीतीश कुमार व चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए की बैठक में साफ कर दिया कि वो एनडीए के साथ है और रहेंगे।


अब बात करते है तेजस्वी यादव की जिन्होने एकबार फिर नीतीश कुमार की छवि को गलत दिखाने की कोशिश की है। यह कोई बड़ी बात नही है कि प्लेन में एकसाथ आने से क्या इंसान के विचार बदल जाते हैं। नीतीश कुमार ने तो इस पर कुछ नही बोला लेकिन तेजस्वी इस पर पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। तो क्या तेजस्वी अब अपने चचा को प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर देगे या फिर अपना उल्लू सीधा करने के लिए नीतीश जी को पलटी मारने के लिए उकसा रहे है ताकि ये कह सके कि पलटूराम ने फिर पलटी मार दी और अगर ऐसा नही है तो तेजस्वी आगे आकर चचा को कहे कि आओ हम आपकों देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे तब तेजस्वी को इंडिया गठबंधन में अपनी हैसियत पता चल जाएगी।
More Stories
द्वारका जिला में बदमाशों व पुलिस के बीच चली दनादन गोलियां, 3 बदमाश घायल
होली के रंग: कवियों के संग
होली से बढ़ता है भाईचारा और प्रेम- डॉ. रमेश कुमार
भक्त की श्रद्धा व विश्वास की जीत का पर्व है होली – श्री सतपाल जी महाराज
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
पंचायत संघ ने मुख्यमंत्री को बजट में ग्रामीणों के लिए डेढ़ दर्जन सुझाव दिए। थान सिंह यादव