बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित प्रतिष्ठित रनिंग प्रतियोगिताओं में हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित BRG ने बीते सप्ताह ऐसा प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसने राष्ट्रीय रनिंग समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। राजस्थान, पंजाब और मरुस्थलीय सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर तक फैली इन प्रतियोगिताओं में BRG के धावकों ने फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास का शानदार उदाहरण पेश किया। यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत पदकों तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक संगठित और समर्पित टीम की सामूहिक जीत बनकर उभरी।

जयपुर ऑनर रन 2025: रफ्तार और तैयारी का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित Honor Run Jaipur 2025 में BRG धावकों ने शुरुआत से ही अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। देशभर से आए हजारों प्रतिभागियों के बीच BRG के धावकों ने रणनीति, सहनशक्ति और तकनीक के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किए।
इस प्रतियोगिता में धर्मवीर सैनी ने 10 किलोमीटर आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल कर नकद पुरस्कार जीता, जबकि रणबीर सांगवान ने दूसरा स्थान प्राप्त कर समूह का गौरव बढ़ाया। वहीं सत्यवान डागर ने 10 किलोमीटर की दूरी को 39 मिनट में पूरा कर अपनी तेज़ गति और मजबूत तैयारी का परिचय दिया। जयपुर की यह सफलता BRG की निरंतर ट्रेनिंग और अनुशासित अभ्यास का प्रत्यक्ष प्रमाण बनी।

जालंधर हाफ मैराथन: 21 किलोमीटर में BRG का दबदबा
पंजाब के जालंधर में आयोजित हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर की चुनौती ने धावकों की असली परीक्षा ली। गर्म मौसम और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद BRG के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया।
दिनेश ने 1 घंटा 17 मिनट का प्रभावशाली समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया, जो राष्ट्रीय स्तर के धावकों में गिना जाता है। इसके अलावा ब्रह्म प्रकाश मान ने 50 प्लस आयु वर्ग में तीसरा स्थान और ललिता पाण्डेय ने 40 प्लस महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर BRG की मजबूती को और पुख्ता किया। एक ही प्रतियोगिता में तीन पोडियम फिनिश ने समूह की पहचान को और मजबूत किया।
जैसलमेर बॉर्डर रन: रेगिस्तान में जज़्बे की जीत
राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित बॉर्डर अल्ट्रा मैराथन को देश की सबसे कठिन दौड़ों में गिना जाता है। तपती रेत, तेज हवाएं और लंबी दूरी — इन सबके बीच BRG के धावकों ने असाधारण साहस दिखाया।
नीरज छिल्लर ने 55 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी पूरी कर अद्भुत सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं अरुण विजयराण ने 50 किलोमीटर का रन सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके साथ ही सुमित राणा और सनी राणा ने भी कठिन ट्रैक पर दौड़ पूरी कर अल्ट्रा रनिंग का सम्मान हासिल किया। इसके अतिरिक्त साक्ष्य ने 5 किलोमीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतकर समूह की उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ा।
फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक भावना का प्रतीक
BRG केवल एक रनिंग ग्रुप नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और अनुशासन का प्रतीक बन चुका है। रोज़ाना अभ्यास, सामूहिक ट्रेनिंग और एक-दूसरे को प्रेरित करने की संस्कृति ने इस समूह को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
BRG के संयोजक दीपक छिल्लर ने कहा कि तीन राज्यों में मिली यह सफलता हर धावक की मेहनत और टीम भावना का नतीजा है। बहादुरगढ़ के इन धावकों ने साबित कर दिया है कि समर्पण और एकता के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त