
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत को लेकर सड़क से लेकर संसद तक बवाल हो रहा है। दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। वहीं, इसी बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर चल रहा है। मंगलवार को दिल्ली भाजपा के सभी नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। इस धरना प्रदर्शन में सभी नेताओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर, हाथ में तख्ती लेकर दिल्ली सरकार का विरोध कर रहे थे। भाजपा तीन बच्चों की मौत का जिम्मेदार दिल्ली सरकार को बता रही है। तो वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता लगातार दिल्ली के एलजी पर आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी किया विरोध प्रदर्शन
वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भाजपा के सभी वरिष्ट नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने अपने-अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिस पर लिखा था कि ‘यह हादसा नहीं हत्या है।’हालांकि, इस घटना के बाद भाजपा के कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में 14 जिलों में कैंडल मार्च निकाला गया।
एमसीडी लगातार कर रही कार्रवाई
गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत के बाद एमसीडी लगातार अवैध रुप से संचालित कोचिंग संस्थान को सील कर रही है। पिछले 40 घंटों में 13 से अधिक कोचिंग संस्थानों पर ताला लटका दिया गया है। छात्र भी लगातार दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए