नोएडा/शिव कुमार यादव/- बीते रविवार डीएलएफ मॉल, नोएडा में मदर्स डे रन का आयोजन हुआ जिसमे 10 और 5 साल के बच्चो के लिए 2 किलोमीटर व 1 किलोमीटर दौड का आयोजन किया गया।
बी आर जी ग्रुप के दीपक छिल्लर ने बताया कि यह मजेदार दौड अपने आप में बेजोड थी क्यांकि इस दौङ में बच्चो से लेकर 75 साल के वरिष्ठ नागरिक एक दुसरे के साथ दौडे थे। वह एक दुसरे के खिलाफ नही एकता की भावना को बढावा देने के लिए दौडे थे। सभी उम्र के प्रतिभागी बच्चो से लेकर माता-पिता व दादा-दादी ने अपने परिवार के साथ मिलकर भाग लिया। जिसमे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से 45 धावको ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बीआरजी से गुलाब सिंह ने 10 किलोमीटर ओपन मे दूसरे स्थान पर, विहान छिल्लर ने पांच किलोमीटर मे चौथा स्थान, नीरज छिल्लर ने 65 मिनट मे पेसर की भूमिका निभाई। वही सभी को मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
मदर्स डे पर माता धौली देवी ने बी आर जी ग्रुप को दर्शाते हुए 75 साल की उम्र मे भाग लेकर समाज को कम से कम 30 मिनट शरीर के लिए निकालने का संदेश दिया। वही छोटे बच्चो मे 5 साल के गर्वित अहलावत ने 2 किलोमीटर दौडकर समाज में अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालां महिलाओं में हिना कटारिया, पंखुरी, प्रेरणा तूलिका ने मातृ शक्ति को दर्शाया। वही शमशेर सिंह, निकुंज, नीरज, विहान, अरुण, विजयरण, सुमित राणा, सन्नी राणा, मनोज, अनिल पंवार, प्रदीप शौकीन, अजय ठाकरान गुरुदत्त, सुधीर शौकीन, प्रदीप गहलोत, आशीष चौहान, आर एच ऐ सिकंदर, प्रदीप अहलावत, अरमान मोंगा, रोहित, तन्मय, हिमांशु, आरव सिंह, अर्जुन सिंह, गर्वित अहलावत ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की। विजयी धावको को ढेर सारी शुभकामनाए दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन करने की कामना की।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी