मानसी शर्मा /- भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट सीरीज से पहले लगातार टेंशन बढ़ रही है। सरफराज खान, केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब इस लिस्ट में नया नाम शुभमन गिल का जुड़ गया है। गिल भी इंट्रा-स्क्वाड मैच में चोटिल हो गए हैं जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है।
टीम इंडिया इस समय में पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास मैच में खून-पसीना बहा रही है। इस मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में गिल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और तभी कैच लेते हुए उन्हें उंगली में चोट लग गई। बता दें कि गिल भारत के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं और पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम का हिस्सा थे।
शुभमन गिल हुए घायल
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल की चोट की पुष्टि हो गई है लेकिन, ये भी कहा है कि उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की बात कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि 22 तारीख से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच तक गिल के फिट होने की संभावना बहुत कम है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं, लेकिन ये कहना कि वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं ये जल्दबाजी होगी। बताया गया है कि शुभमन गिल मेडिकल टीम की निगरानी में है।
केएल राहुल भी हैं घायल
इससे पहले इस अभ्यास मैच में ही केएल राहुल को कल चोट लगी थी। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद राहुल की कोहनी पर लगी थी जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, उनके फिट होने की संभावना है। वहीं विराट कोहली को चोटिल हुए थे और रिपोर्ट्स की मानें तो उनके स्कैन भी कराए गए थे लेकिन, अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। मैच में उन्होंने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की।
More Stories
PM मोदी ने क्यों कहा थाली-घंटी बजाते हुए करें मतदान? जानें उनकी रणनीति
अयोध्या की दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें! मतदान से ऐन पहले प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान
‘दिल्लीवालों के पास इस बार दो विकल्प हैं…,’ अरविंद केजरीवाल ने किया दावा
नीलम कृष्ण पहलवान की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद
दिल्ली में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़..