
टिहरी/अनीशा चौहान/- टिहरी जनपद के अंतर्गत ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हुए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार सभी यात्री कांवड़ यात्रा पर जा रहे थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 2-3 लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, जेसीबी मशीन से ट्रक को सीधा करने की कोशिश की जा रही है।
घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से नरेंद्र नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फकोट भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान यह हादसा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है।
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान निर्धारित मार्ग और सुरक्षित साधनों का ही प्रयोग करें, ताकि इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए