झारखंड/अनिशा चौहान/ – झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, जमीन घोटाले के आरोप में 5 महीने से जेल में बंद सोरेन को जमानत मिल गई है। अब पांच महीने बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे। 13 जून को झारखंड हाई कोर्ट ने दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
27 मई को सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। उनको ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। झारखंड के पूर्व सीएम पर 8.42 एकड़ के जमीन घोटाले का आरोप है।
क्या था मामला
आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले की जांच ED कर रही है। यह जांच ED दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन कमिश्नर नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर कर रही है। यह मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। आरोप है कि फर्जी नाम-पते के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन बेची गयी। इस मामले में रांची नगर निगम में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।
वकील ने ईडी के आरोपों को बताया मनगढ़ंत
उसी एफआईआर के आधार पर ED ने जांच शुरू की। इस घोटाले में हेमंत सोरेन का परिवार शामिल बताया जा रहा है। इस मामले में ED अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे।हाईकोर्ट में सोरेन के वकील ने ईडी के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है और कहा कि जमीन से हेमंत का कोई लेना-देना नहीं है। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में ईडी ने सीएम कार्यालय से जुड़े लोगों के व्हाट्सएप चैट और राजस्व अधिकारी भानु प्रताप प्रसाद के बयान जमा कराए थे।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी