झज्जर/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें।

झज्जर नगर परिषद की टीम में द्वारा वीरवार सुबह बादली रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे वहां निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की टीम वीरवार सुबह स्थित जीवीएम स्कूल के पास पहुंची। यहां आसपास कुछ लोगों ने लगभग 15 से 17 एकड़ के बीच अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से यहां पर 8 नींव, बाउंड्री वॉल और एक मकान को तोड़ दिया।

इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें। यदि कोई अवैध रूप से निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित