झज्जर/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें।

झज्जर नगर परिषद की टीम में द्वारा वीरवार सुबह बादली रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे वहां निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की टीम वीरवार सुबह स्थित जीवीएम स्कूल के पास पहुंची। यहां आसपास कुछ लोगों ने लगभग 15 से 17 एकड़ के बीच अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से यहां पर 8 नींव, बाउंड्री वॉल और एक मकान को तोड़ दिया।

इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केके यादव ने कहा कि लोग बिना जानकारी के अवैध निर्माण नहीं करें। यदि वह कोई जमीन खरीदने हैं तो नगर परिषद में आकर संबंधित जमीन का नक्शा, किला नंबर वगैरह देख सकते हैं ताकि वह अवैध रूप से निर्माण नहीं करें। यदि कोई अवैध रूप से निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार