मानसी शर्मा / – तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले फेम दिलीप जोशी के बेटे का आज विवाह है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने का कारण एक दय़ाबेन भी है। बता दें कि जेठालाल के असली बेटे की शादी में दयाबेन भी पहुंची है। जिससे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
जेठालाल के बेटे की शादी में दयाबेन पहुंची
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिलीप जोशी अपनी पूरी फैमिली और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं। जेठालाल को व्हाइट कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने दिख रहे हैं। वहीं उनकी बेटी नियति ब्लू साड़ी पहने नजर आईं। उन्होंने अपने ग्रे हेयर भी फ्लॉन्ट किए। वहीं नियति ने अपनी शादी में भी ग्रे हेयर फ्लॉन्ट किए थे।
पिंक सूट में लगी काफी खूबसूरत
शादी के फंक्शन की दिशा यानी दयाबेन पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं। दिशा वकानी की क्यूट सी बेटी भी साथ में पोज देती दिख रही हैं। बता दें कि दिशा वकानी कई सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं। वो शो में दिलीप जोशी की पत्नी के रोल में नजर आई थीं। शो में दिलीप और दिशा के बेटे का नाम टपु है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार