![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2023/12/NM-8.png)
मानसी शर्मा / – तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाने वाले फेम दिलीप जोशी के बेटे का आज विवाह है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने का कारण एक दय़ाबेन भी है। बता दें कि जेठालाल के असली बेटे की शादी में दयाबेन भी पहुंची है। जिससे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
जेठालाल के बेटे की शादी में दयाबेन पहुंची
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिलीप जोशी अपनी पूरी फैमिली और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं। जेठालाल को व्हाइट कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने दिख रहे हैं। वहीं उनकी बेटी नियति ब्लू साड़ी पहने नजर आईं। उन्होंने अपने ग्रे हेयर भी फ्लॉन्ट किए। वहीं नियति ने अपनी शादी में भी ग्रे हेयर फ्लॉन्ट किए थे।
पिंक सूट में लगी काफी खूबसूरत
शादी के फंक्शन की दिशा यानी दयाबेन पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं। दिशा वकानी की क्यूट सी बेटी भी साथ में पोज देती दिख रही हैं। बता दें कि दिशा वकानी कई सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं। वो शो में दिलीप जोशी की पत्नी के रोल में नजर आई थीं। शो में दिलीप और दिशा के बेटे का नाम टपु है।
More Stories
ऋषिकेश एम्स की संजीवनी (हेली एम्बुलेंस) का शानदार काम, 2 गंभीर मरीजों को पहाड़ से लायी
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संगम में लगाई पावन डुबकी, बोले – आस्था देख आनंद की अनुभूति
बड़ा सवालः सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति में सीजेआई का क्या काम?
अब एम्स में सुरक्षा गार्ड नहीं कर पाएंगे बदसलूकी
भारत में अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की के दाम हुए कम